×

Raj Kundra Films: राज कुंद्रा के हाथ लगीं तीन फिल्में, यूजर्स बोले- पोर्न फिल्म बनाएगा

Raj Kundra Panjabi Debut: राज कुंद्रा ने तीन फिल्में साइन कर ली है, जी हां! यानी कि अब राज कुंद्रा अपनी बीवी की तरह फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाएंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 7 Jan 2025 4:57 PM IST
Raj Kundra Panjabi Debut
X

Raj Kundra Panjabi Debut

Raj Kundra Films: बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम देश भर में जाना पहचाना लगा है। जी हां! जब से उनके ऊपर पोर्न फिल्में बनाने का आरोप लगा है, तभी से उनका नाम काफी मशहूर हो चुका है। राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जेल भी भेजा जा चुका है, हालांकि कुछ महीने जेल में गुजारने के बाद उन्हें बेल दे दी गई है, लेकिन अभी भी इस केस की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि राज कुंद्रा ने तीन फिल्में साइन कर ली है, जी हां! यानी कि अब राज कुंद्रा अपनी बीवी की तरह फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाएंगे।

राज कुंद्रा के हाथ लगीं तीन फिल्में (Raj Kundra Panjabi Debut)

बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब एक्टर बनने की राह पर निकल चुके हैं, वे बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं, जेल से बाहर आने के कुछ समय बाद उन्होंने अपनी ही कहानी पर एक फिल्म बनाई थी, जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग की थी, जिसका नाम UT 69 था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही। अब इस फिल्म के बाद राज कुंद्रा के हाथ तीन फ़िल्में लगीं हैं, जी हां! राज कुंद्रा की ये तीनों ही फिल्में पंजाबी हैं, यानी कि अब राज कुंद्रा पंजाबी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगे।

राज कुंद्रा की फिल्मों के बारे में बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज कुंद्रा ने हाल फिलहाल में ही तीन पंजाबी फिल्में साइन की हैं, जो इंटेंस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होगी। खबरें तो यह भी हैं कि राज कुंद्रा की इन तीनों फिल्मों की अनाउंसमेंट लोहरी के खास मौके पर की जाएगी।

राज कुंद्रा हुए ट्रोल (Raj Kundra Upcoming Films)

यूजर्स राज कुंद्रा को ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते, जी हां! वे सब अक्सर ही राज कुंद्रा का मजाक उड़ाते हुए दिखाई देते हैं। वहीं अब राज कुंद्रा के मूवी की खबर सामने आते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "राज को पंजाबी मूवी में, पक्का नई कंट्रोवर्सी आने वाली है।" दूसरे ने लिखा, "पोर्न फिल्म बनाएगा।" तीसरे ने लिखा, "शिल्पा शेट्टी को जरूर ले लेना।" एक अन्य ने लिखा, "ये पक्का वैसी ही फिल्म बनाएगा।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story