×

कुंद्रा ने खोला तलाक की झूठी खबर का राज, कुछ यूं दिया अफवाइयों को जवाब

shalini
Published on: 4 Jun 2016 12:02 PM IST
कुंद्रा ने खोला तलाक की झूठी खबर का राज, कुछ यूं दिया अफवाइयों को जवाब
X

मुंबई: यूपी से लेकर बिहार तक को लूटने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की उनके पति से अलग होने की ख़बरें बॉलीवुड की गलियों में हलचल मचने ही लगी थी कि पति राज कुंद्रा ने समय रहते संभाल लिया है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के सबसे हैप्पी कपल में माने जाते हैं। अक्सर बॉलीवुड फंक्शन या पार्टी में दोनों साथ देखे जाते हैं।

ख़बरों के अनुसार हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वियान राज कुंद्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था और पूरा बॉलीवुड इस जलसे में शामिल था। लेकिन न जाने ऐसा क्या हो गया कि इन दोनों के तकरार की खबरें सुर्खियों में छाने लगी। बताया जा रहा कि 15 दिन से राज कुंद्रा अपने ऑफिस में ही रह रहे हैं और वो अपने बांद्रा स्थित घर पर केवल कुछ कपड़े लेने गए थे।

फैल गई रिश्ता टूटने कि खबर

-बस फिर क्या था लोगों ने इनके रिश्ते टूटने की खबर पर कयास लगाना शुरू कर दिया।

-सब जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी की शादी को 7 साल हो गए हैं।

-इस पर राज कुंद्रा ने बताया कि ये अफवाहें तब से आनी शुरू हो गई, जब शिल्पा ने अपने दोस्तों से बस यूं ही कह दिया था कि मैं ऑफिस में इतना बिजी रहता हूं कि मेरे पास किसी के लिए टाइम नहीं है।

-लेकिन बिजी रहने का मतलब यह नहीं कि एक कपल तलाक लेने वाला है।

-मैं ऑफिशियल कामों में व्यस्त था। इसके साथ ही राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन दिन की सरप्राइज पार्टी की भी बात की।

-शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन 8 जून को होता है।



shalini

shalini

Next Story