×

Shilpa Shetty Photo: शिल्पा शेट्टी ने सिल्वर चमकती ड्रेस में खिचवाई फोटो, रैपर बादशाह ने लिखा- चमके जैसे जुगनू

Shilpa Shetty Photo: शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं । अपनी कई खूबसूरत फोटोज और वीडियोस अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं ।

Monika
Written By Monika
Published on: 8 Dec 2021 5:54 PM IST
shilpa shetty photo
X

शिल्पा शेट्टी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Shilpa Shetty Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री (Shilpa Shetty age) शिल्पा शेट्टी 46 साल की होने के बाद भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं । अपनी फिटनेस (Shilpa Shetty fitness) को लेकर हमेशा सजग रहती हैं शिल्पा । जिसके लिए हर रोज़ अभिनेत्री सुबह उठते ही अपना दिन योगा (shilpa shetty yoga ) से करती हैं उनके बाद जिम और हेल्थी फ़ूड का सेवन । ये सभी चीजें डेली लाइफ में करना आसान नहीं होता लेकिन फिर भी शिल्पा बिना आलस किये रोज़ इसे करती हैं । तभी उनकी फिगर को देख अच्छी अच्छी अभिनेत्रियां भी उनके सामने फेल हो जाती हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं । अपनी कई खूबसूरत फोटोज और वीडियोस अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं । इसी क्रम में आज अभिनेत्री ने अपनी एक ग्लैमरस फोटो (Shilpa Shetty Photo) शेयर की । जिसमें अभिनेत्री काफी यंग नज़र आ रही हैं ।

बता दें, अभी कुछ देर पहले अभिनेत्री शिल्पा ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं । जिसमें वो सिल्वर कलर के ऑउटफिट (Shilpa Shetty silver colour outfit) में दिख रही हैं । इस शिमरी ऑउटफिट में शिल्पा अपनी ऐज से काफी छोटी दिख रही हैं साथ ही उनका फिगर इस ड्रेस में कमाल का लग रहा है । इस फोटो के शेयर होते ही फैन्स के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए हैं । कोई दिल इमोजी सेंड कर रियेक्ट कर रहा है तो कोई फायर से । वही बॉलीवुड रैपर बादशाह (rapper badshah) ने भी शिल्पा की तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया है । बादशाह ने लिखा- चमके जैसे जुगनू ।

हाल ही में बादशाह का म्यूजिक एल्बम चमके जैसे जुगनू यूट्यूब पर रिलीज हुआ था । जिसके बाद से ही गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है । इस गाने पर अब बॉलीवुड सेलेबस 'जुगनू चैलेंज' देते नज़र आते हैं । जिसमें वो एक दूसरे को डांस में चैलेंज देते हैं ।

टीवी पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की जज शिल्पा

बात करें शिल्पा शेट्टी की तो वो इन दिनों टीवी पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (IGT) को जज कर रही हैं । शो के सेट से हर बार वो एक ऐसी वीडियो शेयर करती हैं जिसे देख लोगों की हंसी छूट जाती हैं । अपने फैन्स को हंसाने का मौका अभिनेत्री कभी नहीं मिस करती हैं । शो के दौरान भी उनके साथ रह रहे दूसरे जज और कास्ट क्रू को भी साथ रहते हुए काफी मज़ा आता है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story