×

Shilpa Shetty ने बेटे वियान की वजह से इंडियन पुलिस फोर्स के लिए भरी थी हामी

Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कहलाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी वेब सीरीज "इंडियन पुलिस फोर्स" की वजह से लगातार खबरों में बनीं हुईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 18 Jan 2024 10:45 PM IST
Shilpa Shetty Indian Police Force
X

Shilpa Shetty Series Indian Police Force (Photo- Social Media)

Shilpa Shetty Web Series Indian Police Force: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कहलाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी वेब सीरीज "इंडियन पुलिस फोर्स" की वजह से लगातार खबरों में बनीं हुईं हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ ही इस सीरीज की पूरी टीम बड़े तगड़े से प्रमोशन में जुटी हुई है। वहीं "इंडियन पुलिस फोर्स" को प्रमोट करने के दौरान ही शिल्पा शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने ये वेब सीरीज अपने बेटे वियान के कहने पर की है।

बेटे वियान के कहने पर शिल्पा शेट्टी ने की "इंडियन पुलिस फोर्स"

शिल्पा शेट्टी की मच अवेटेड वेब सीरीज "इंडियन पुलिस फोर्स" 19 जनवरी को रिलीज हो रही है, दर्शक इस सीरीज के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं अपने हाल ही के दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने खुद रिवील कि उन्होंने किस वजह से रोहित शेट्टी की इस वेब सीरीज के लिए हां बोला। मीडिया से बातचीत करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, "ये हुआ क्योंकि मेरा बेटा चाहता था कि मैं ये वेब सीरीज करूं। उसने कहा मम्मा मुझे कुछ नहीं पता, बस आपको ये सीरीज करना है। मैंने उससे कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए वैसे ही समय नहीं है, क्योंकि मैं उस वक्त सुखी शूट कर रही थी और साथ ही इंडिया गॉट टैलेंट भी चल रहा था। यही बहुत था और फिर इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए हां बोलना, जिसमें मुझे खुद को बहुत इन्वेस्ट करना था, ये बड़ा चैलेंज था। फिर उसने मुझसे एक बहुत ही अच्छी बात बोली- उसने कहा मम्मा आप मेरी चिंता मत करो और समीशा की भी, हम सब कर लेंगे, इसके लिए मैं अपने हसबैंड राज को भी क्रेडिट देना चाहूंगी, क्योंकि वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहें। मैं इस तरह का काम कर पाती हूं, क्योंकि मेरे पास एक ऐसी फैमिली है, जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है।"

एक्शन अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी का "इंडियन पुलिस फोर्स" में बेहद ही धमाकेदार अंदाज नजर आने वाला है, वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगी। शिल्पा शेट्टी तारा नामक किरदार निभा रहीं हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को आप 19 जनवरी यानी कि कल से अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story