×

Shilpa Shetty: राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के कारण घर टूटने की बात का किया खंडन, बोले एक्स वाइफ का था बहनोई से अफेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर ये इल्जाम लगता की वे एक होम ब्रेकर हैं। यह इल्जाम कोई और नहीं बल्कि उनके पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra) की पहली वाइफ कविता ने लगाई हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 12 Jun 2021 7:08 PM IST (Updated on: 12 Jun 2021 7:09 PM IST)
Shilpa Shetty: राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के कारण घर टूटने की बात का किया खंडन, बोले एक्स वाइफ का था बहनोई से अफेयर
X

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर ये इल्जाम लगता की वे एक होम ब्रेकर हैं। यह इल्जाम कोई और नहीं बल्कि उनके पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra) की पहली वाइफ कविता ( Raj Kundra first wife Kavita) ने लगाई हैं। लेकिन अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। राज ने एक मीडिया से बताया कि कैसै उनकी पहली पत्नी के अफेयर के बारे में उन्हें पता चला था।

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने कहा कि, वे लोग यूके में रहते थे और उसी दौरान उनके बहन और बहनोई दोनों भारत से यूके आए। उसके बाद सभी लोग एक साथ रहते थे। इसके बाद कविता मेरी बहन के पति के करीब आ गई। और दोनों ज्यादा से ज्यादा समय स्पेंड करते थे। इस बात की जानकारी तब हुई जब मेरे ड्राइवर ने कहा कि कविता और उनके बहनोई में कुछ चल रहा है। वहीं मैं अपनी ड्राइवर की बात पर यकीन नहीं किया। एक रोज मुझे पता चला कि मेरी एक्स वाइफ प्रेग्नेंट हो गई है जिसे सुनकर मैं बहुत खुश हो गया । राज ने आगे कहा कि जब हमारी बेटी हुई उसके बाद कविता ज्याद से ज्यादा समय बाथरूम में रहने लगी। शुरू में मुझे ऐसा लगा की वह डिलीवरी के कारण बाथरूम में रहती है लेकिन इसके पीछे कुछ और ही बात थी।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ( फोटो सोशल मीडिया)

फिर ऐसे खुला राज

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने आगे कहा कि, एक रोज मेरी बहन मेरे से कॉल पर बात कर रही थी। और वह रोते हुए बताई को उसके पति के पास से एक दूसरा फोन मिला है। इस फोन में यूके के नंबर से एक मैसेज आया है। जिसके बाद मैंने अपनी बहन से बोला की वह नंबर मुझे फॉर्वर्ड कर दे। उसके बाद मैंने अपने फ्रेंड की मदद से पता लगवाया तो पता चला की ये नंबर मेरे ही घर के पास के किसी टॉवर से कनेक्टेड है। इसके बाद मुझे शक होने लगा। इसके बाद एक रोज जब कवित शॉपिंक के लिए गई तो मैंने पूरे कमरे में फोन ढूंढना शुरू किया जिसके बाद बाथरुम में मुझे फोन एक बॉक्स में मिला। उसके बाद मैंने फोन को चालू किया और वहीं पर मुझे सब पता चल गया। इसके बाद हम अलग हो गए।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ( फोटो सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक मीडिया से बताया कि कुछ साल बाद मैं शिल्पा से मिला और उसके बाद हमरी दोस्ती हुई। ये बात जब मेरी एक्स वाइफ कविता को पता चली तो वह मेरे से और पैसों की डिमांज करने लगी। और उसके बाद कविता ने पैसों के लिए झूठी कहानी बनी की शिल्पा के कारण से हमार शादी टूटी है। जिसे मुझे बहुत तकलीफ हुई। बेवजह शिल्पा के ऊपर ये इल्जाम लगया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story