×

PHOTOS: डिनर डेट पर देखकर शिल्पा का ऐसा अंदाज, शॉक्ड रह गए राज

suman
Published on: 28 Nov 2016 2:05 PM IST
PHOTOS: डिनर डेट पर देखकर शिल्पा का ऐसा अंदाज, शॉक्ड रह गए राज
X

shilpa21

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स कुछ करें, कही घूमने जाएं या पार्टनर के साथ टाइम एक्सपेंड करें और मीडिया फोटोग्राफर की नजर से बच जाए, ये भला कैसे संभव है। हॉट एंड ब्यूटीफूल एक्ट्रेस भी मीडिया के कैमरे से ओझल नहीं हो पाई है। शिल्पा अपने हसबैंड राज कुंद्रा के साथ रोमांटिक डिनर पर गई थी। जैसे ही डिनर के बाद निकले तो फोटोग्राफर उनकी फोटोज लेने के लिए उमड़ पड़े।

आगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...

raj-kundra

इन दिनों शिल्पा रियलिटी शो में बिजी है और पिछले दिनों उनके पिता के निधन से वो काफी अपसेट रही। इस तरह की आउटिंग से वो खुद को रिकवर कर रही है। इसमें उनका पूरा साथ उनके हसबैंड दे रहे हैं। शिल्पा और राज को बॉलीवुड का हैप्पी कपल माना जाता है।

आगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...

shilpa

आगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...shilpa1

आगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...

shilpa2

आगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...shilps-shethyआगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...

shilpa-shethyqआगे की स्लाइड्स में देखे शिल्पा और राज की फोटोज...

shilpa-love



suman

suman

Next Story