×

आपस में भिड़ी बहू अक्षरा-भाभी अंगूरी, जानिए क्या है माजरा?

suman
Published on: 6 Oct 2017 1:41 PM IST
आपस में भिड़ी बहू अक्षरा-भाभी अंगूरी, जानिए क्या है माजरा?
X

मुंबई: रियालिटी शो बिग बॉस 11 की शुरूआत धमाकेदार हुई है। कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। हाल ही में टीवी की बहू अक्षरा और अंंगूरी भाभी अापस में भिड़ गई है। टीवी की चहेती बहू हिना खान और सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की पुरानी अंगूरी भाभी ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दोनों जमकर लड़ती और चिल्लाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें...

बिग बॉस का घर ही ऐसा है कि अलग-अलग स्‍वभावों वाले लोग आपस में मतभेदों का शिकार होते ही हैं, लेकिन इस बार एंड टीवी के हेड रह चुके विकास गुप्‍ता और एक्‍ट्रैस शिल्‍पा शिंदे के रूप में घर के बाहर की दुश्‍मनी अंदर पहुंच गई है। अभी तक तो शिल्पा और विकास ही आपस में भिड़ते नजर आ रहे थे, लेकिन अब हिना ने विकास का साथ देना शुरू कर दिया है। गुरुवार के एपिसोड में विकास ने फैसला किया कि वह शिल्‍पा को सोने नहीं देंगे और ऐसे में ही हिना के आइडिया देने पर वह शिल्पा के सिर पर चम्मच और पतीला बजाने लगे। हिना ने भी विकास का साथ दिया और बेड पर लेटी हुई शिल्पा के सिर पर प्लेट बजाई। इतना ही नहीं, हिना का शिल्‍पा का झगड़ा किचिन एरिया में भी नजर आया।



suman

suman

Next Story