×

नन्ही रुपसा बनी सुपर डांसर 3 की फाइनलिस्ट, शिल्पा ने चूमे पैर

रूपसा बताब्याल ने सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीत ली है । इसके साथ उन्हें 15 लाख रुपए भी मिले हैं । वहीं उनके गुरु निशांत भट्ट को 5 लाख रुपए की इनामी राशि मिली है ।

Vidushi Mishra
Published on: 24 Jun 2019 1:29 PM IST
नन्ही रुपसा बनी सुपर डांसर 3 की फाइनलिस्ट, शिल्पा ने चूमे पैर
X

मुम्बई: रूपसा बताब्याल ने सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीत ली है । इसके साथ उन्हें 15 लाख रुपए भी मिले हैं । वहीं उनके गुरु निशांत भट्ट को 5 लाख रुपए की इनामी राशि मिली है । बाकी 4 फाइनलिस्ट को 1-1 लाख रुपए मिले । सुपर डांसर के जज रूपसा को डांस की गुडि़या और एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से पुकारते थे । रेखा और शिल्पा शेट्टी ने तो रूपसा के पैर भी छुए ।

यह भी देखें... मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है: झारखंड मॉब लिंचिंग पर ओवैसी

पूरे सीजन में रूपसा ने अपने डांस से लोगों को चौंकाया । रूपसा ने कथक, भरतनाट्यम, बैली डांस, हिप हॉप और सांबा जैसे कई सारे डांस फॉर्म किए । रूपसा के बारे में निशांत कहते हैं, 'पिछले सीजन में लोग मुझे इतना नहीं जानते थे । आज मैं पूरे देश में मशहूर हो गया हूं । ऐसा सिर्फ रूपसा की वजह से हुआ है ।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब रूपसा मुझे मिली तो मैं पहली बार उसका डांस देखकर समझ गया कि वो कोई भी डांस फॉर्म कर सकती है । इसलिए मैंने पूरे सीजन में रूपसा से अलग-अलग डांस फॉर्म करवाए । रूपसा 6 साल की है लेकिन उसका टैलेंट बहुत बड़ा है ।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब रूपसा मुझे मिली तो मैं पहली बार उसका डांस देखकर समझ गया कि वो कोई भी डांस फॉर्म कर सकती है । इसलिए मैंने पूरे सीजन में रूपसा से अलग-अलग डांस फॉर्म करवाए । रूपसा 6 साल की है लेकिन उसका टैलेंट बहुत बड़ा है ।'

शो जीतने के बाद रूपसा ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीती है। मैं डांस से बहुत प्यारी करती हूं और इसे ऐसे ही आगे भी जारी रखूंगी। फिलहाल मैं अब वापस कोलकाता जाऊंगी तब इस जीत का जश्न अपने परिवार वालों के साथ मनाऊंगी ।'

यह भी देखें... बाहुबली चन्द्रभद्र सिंह (सोनू) पर मेनका का तीखा हमला

रूपसा की जीत पर तीनों जज अनुराग बासु, गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी बेहद खुश हैं । शिल्पा ने इस बारे में कहा, 'रूपसा ये जीत डिजर्व करती है । पिछले कुछ हफ्तों से वो जिस तरह परफॉर्म कर रही थी वो आश्चर्यजनक था । मैं खुश हूं कि इस शो को मैं जज करती हूं ।'

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story