TRENDING TAGS :
BIG BOSS 11: शिल्पा-विकास में फिर झड़प, लक्जरी बजट टास्क में हुआ कुछ ऐसा...
बिग-बॉस के घर में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। विकास और शिल्पा के रिश्तों में जो मिठास इतने दिनों से बढती नजर आ रही थी, वो फिर अब कडवाहट में बदलती नजर आएगी। आज(मंगलवार) के एपिसोड नंबर 30 में घर सदस्यों को इस हफ्ते का लक्जरी बजट टास्क दिया
मुंबई: बिग-बॉस के घर में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। विकास और शिल्पा के रिश्तों में जो मिठास इतने दिनों से बढती नजर आ रही थी, वो फिर अब कडवाहट में बदलती नजर आएगी। आज(मंगलवार) के एपिसोड नंबर 30 में घर सदस्यों को इस हफ्ते का लक्जरी बजट टास्क दिया गया।
इसमें में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे को एक दूसरे के सामने खड़ा किया गया। टास्क में शिल्पा और विकास बिजनेसमैन की भूमिका निभाएंगे जो कुशन बनाने के ऑर्डर बाकी घर सदस्यों को देंगे। जो मालिक सबसे ज्यादा पैसा देगा कुशन बनाने के लिए लोग उसी के पास जाएंगे।
‘टाइगर जिंदा है’ की हर लोकेशन का अपना महत्व है: अली अब्बास
इसी टास्क को लेकर शिल्पा और विकास एक दुसरे से भीड़ गये। जाहिर सी बात है कि जब दो पुराने दुश्मन आमने-सामने आएँगे तो ये नजारा दिखेगा ही। आज के एपिसोड में दर्शकों को काफी मसाला और फाइट का तड़का देखने को मिलेगा
।
- विकास के सपोर्टर्स कहते हैं कि ये गलत है, टास्क के चलते कोई चोरी नहीं कर सकता ये रूल तोड़ने जैसा है।
- वहीं शिल्पा कहती हैं कि टास्क में सब कुछ अलाउड है।
- इसको लेकर विकास और शिल्पा के बीच एक बार फिर जंग छिड़ जाती है। वहीं पूरे घर में हंगामा मच जाता है।
- इधर विकास का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह शिल्पा के सारे व्हाइट कुशन गिरा देते हैं।