×

VIDEO: फिल्म ‘शिवाय’ के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं अजय देवगन

By
Published on: 8 Aug 2016 11:27 AM IST
VIDEO: फिल्म ‘शिवाय’ के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं अजय देवगन
X

मुंबई: बॉलीवुड के ‘सन ऑफ सरदार’ कहे जाने वाले एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में अजय काफी खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म दीवाली में रिलीज होगी। अपनी फिल्म के इस ट्रेलर को खुद अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है, वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय’।

इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इसे बर्फीली जगहों पर शूट किया गया है। वहीं एक्शन की इसमें भरमार है। बता दें कि इस फिल्म से बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और एक्ट्रेस सायरा बानो की ग्रैंड डॉटर सायशा सहगल एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख रही हैं। इनके अलावा फिल्म में गिरीश करनाड, वीर दास और सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स मौजूद हैं। पूरे ट्रेलर में एक्टर अजय देवगन पीछे से वॉयस ओवर दे रहे हैं। फिल्म में अजय भगवान शंकर से इंस्पायर हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।



Next Story