×

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se कब से और कितने बजे टीवी पर देगा दस्तक, जानें यहां

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: बड़े अच्छे लगते हैं फिर से शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब टेलीकास्ट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 March 2025 1:48 PM IST
Bade Achhe Lagte Hain Phir Se Time Slot
X

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se Time Slot

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: टीवी क्वीन एकता कपूर एक से एक दिलचस्प शो लेकर आतीं हैं, वहीं अब बहुत ही जल्द उनका एक हिट टीवी शो का नया सीजन आने वाला है, जी हां! पिछले कुछ समय से खबरें आ रहीं हैं कि सोनी टीवी का सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं एक बार फिर टीवी पर दस्तक देगा। बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं का दो सीजन आ चुका है और अब फिर यह शो अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है, जिसका नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से है। बड़े अच्छे लगते हैं फिर से शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब टेलीकास्ट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं।

बड़े अच्छे लगते हैं फिर से कब होगा शुरू (Bade Achhe Lagte Hain Phir Se Time Slot)

बड़े अच्छे लगते हैं के पिछले दो सीजन में अलग-अलग लीड एक्टर्स थे, पहले सीजन में साक्षी तोमर और राम कपूर थे, दूसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार थीं, वहीं अब इस नए सीजन में मेकर्स ने फिर नए लीड पेयर्स को कास्ट किया है और साथ ही कहानी भी बिल्कुल नई है। बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं फिर से शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में हैं। शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स हैं, दोनों ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अलग-अलग जेनरेशन में। वहीं ये पहली बार होगा जब हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, इस फ्रेश जोड़ी की केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।


कुछ दिनों पहले ही हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो उठे थे, क्योंकि दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि हर्षद और शिवांगी कब एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और अब जाकर उनका ये सपना पूरा होने वाला है। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का अपकमिंग बड़े अच्छे लगते हैं फिर से शो का टाइम स्लॉट भी पता चल चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये शो सोनी टीवी पर रात 8 बजे आएगा, वहीं अब यदि इसके टेलीकास्ट डेट के बारे में बताएं तो जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ऑफ एयर होगा, इसकी जगह ही बड़े अच्छे लगते हैं फिर से शो लेगा। यानी कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ खत्म होते ही बड़े अच्छे लगते हैं फिर से शो शुरू होगा।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story