TRENDING TAGS :
Naagin 7 Actress: नागिन 7 की नागिन बनेंगी कौन, जानिए किसे एकता कपूर ने किया कास्ट
Naagin 7 Heroine: एकता कपूर ने नागिन 7 में नागिन का किरदार निभाने के लिए किसे कास्ट किया है, आइए बताते हैं।
Naagin 7 Lead Actress: कलर्स चैनल पर आने वाले सुपरनैचुरल शो नागिन की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जब से नागिन 7 पर अपडेट दिया है, तभी से नागिन लवर्स के बीच खुशियां छा गईं हैं, जी हां! एकता कपूर ने बीते दिन ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे नागिन 7 के बारे में बात कर रहीं थीं। एकता कपूर की इस अपडेट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर नागिन 7 की चर्चा तेज हो गई है, दर्शक तो यह भी कयास लगाने लगे हैं कि एकता कपूर ने नागिन 7 में नागिन का किरदार निभाने के लिए किसे कास्ट किया है, आइए बताते हैं।
नागिन 7 की हिरोइन (Naagin 7 Heroine)
नागिन 7 की बहुत ही जल्द वापसी होने वाली है, एकता कपूर हिंट दे चुकीं हैं कि इस बार की नागिन परम श्रेष्ठ होने वाली है, क्योंकि अब तक उन्होंने सभी तरह की नागिन को दिखा दिया है, इस वजह से वे नागिन 7 में एक अलग ही नागिन को क्रिएट करने की कोशिश कर रहीं हैं। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल दर्शकों के मन में यह उठ रहा है कि नागिन के किरदार के लिए एकता कपूर ने किसे कास्ट किया है, अब तक कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं, कुछ दर्शक तो बिग बॉस 18 फेम चाहत पांडे को नागिन के किरदार में देखने की इच्छा जता रहें हैं, लेकिन अब इसी बीच एक नई एक्ट्रेस का नाम नागिन 7 के लिए फाइनल होता नजर आ रहा है।
नागिन 7 के लिए जिस अदाकारा के नाम की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है, वे अभिनेत्री शिवांगी जोशी हैं। जी हां! शिवांगी जोशी नागिन 7 में नागिन का किरदार निभाते नजर आ सकतीं हैं, कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि एकता कपूर ने शिवांगी जोशी को नागिन के लिए कास्ट किया है, लेकिन जब तक ऑफिशियल तौर पर कुछ ऐलान नहीं किया जाता, तब तक कुछ कन्फर्म कह पाना मुश्किल है। बताते चलें कि शिवांगी जोशी टीवी के कई हिट पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं, उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में नायरा के किरदार में पूरे देश भर में अपनी पहचान बनाई, फिलहाल शिवांगी के फैंस यह खबर सुन खुश हो उठे हैं।