×

इस एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी संग लगाई थी आग, अब छान रही है सड़कों की खाक

Newstrack
Published on: 9 Jun 2016 5:57 PM IST
इस एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी संग लगाई थी आग, अब छान रही है सड़कों की खाक
X

[nextpage title="next" ]

alisa

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के जलवे दिखने वाली एक मॉडल और एक्ट्रेस अलीसा खान के बारे में एक बेहद ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक आपको बता दें कि बॉलीवूड की चमक-धमक को देखकर आपका मन भी एक्टर्स के लाइफस्टाइल को अपनाने के लिए बेकरार रहता है,लेकिन इस ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपे दर्दनाक सच से पर्दा कई दफा उठ चुका है।

अलीसा जैसे ऐसे कई एक्टर्स हैं जो करियर फीका पड़ने पर कभी मौत को गले लगा लेते हैं तो कुछ ड्रग्स का सहारा लेते हैं और कुछ तो सड़कों पर भिखारियों जैसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

आगे की स्लाइ्ड में पढ़िए अलीसा कैसे बनी भिखारी

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

----------1

यह एक्ट्रेस मॉडलिंग के अलावा कई म्यूजिक एलबम्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और तो और इस एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'आईना' में भी काम किया है। अलिसा ने कहा, ' भाई और मां ने उन्हें घर से निकाल दिया है वे कहां जाएं। वे बेघर है और सिर छिपाने के लिए कभी मंदिरों तो कभी किसी दोस्त के पास रह रही है।' अलीसा ने उन्हें घर से बेघर करने की चौंकाने वाली वजह बताई।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, अलीसा के प्रेम में धोखा और वीडियो वायरल का सच

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

alisa12

अलीसा को पहले उसके अपने ही प्रेमी ने धोखा दिया और अलीसा के निजी विडियो सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिए। हालांकी मुंबई पुलिस से शिकायत के बाद विडियो हटा लिया गया, लेकिन अलीसा की मानें तो अपने प्रेमी के खिलाफ आवाज उठाना और इस बात को मीडिया के सामने लाने से घर वाले इतने नाराज हुए की उन्हें घर से ही बेदखल कर दिया।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story