×

मेरठ में होगी टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म की शूटिंग, फाइनल हो चुकी है लोकेशन

By
Published on: 28 May 2017 9:07 AM IST
मेरठ में होगी टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म की शूटिंग, फाइनल हो चुकी है लोकेशन
X

मेरठ: जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म की शूटिंग मेरठ में होगी। जून के पहले हफ्ते में फिल्म की एक टीम मेरठ में आएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए लोकेशन को भी तय कर दिया गया है।

पहले हफ्ते में होगी लोकेशन फाइनल

-बताया जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में एक टीम लोकेशन फाइनल करने के लिए मेरठ आ रही है।

-फिल्म के डायरेक्टर सईद अहमद अफजाल होंगे।

-बता दें कि पहले आई फिल्म लाल रंग को डायरेक्टर कर चुके सईद अहमद अफजाल मेरठ की गलियों, चौराहो से परिचित हैं।

-उन्होंने रणदीप हुड्डा स्टार फिल्म रंग सईद अहमद ने बिगबॉस विनर आशुतोष कौशिक को लिया गया था।

लीड रोल में होंगे टाइगर श्रॉफ

-बता दे कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे।

-​फिल्म की टीम ने मेरठ से लोकेशन के वीडियो फुटेज मंगाकर ओके कर दिया है।

-2017 के अंत में फिल्म की शूटिंग होगी। लोकेशन फाइनल होने के बाद टीम शूटिंग के लिए आएगी।

-इससे पहले 2018 में शाहरूख खान की आने वाली फिल्म शूटिंग के लिए मेरठ को चुना गया है।

-जिसके लिए मुंबई में ही मेरठ जैसा सेट तैयार किया गया है। 22 मई से शूटिंग शुरू की गई है।

-अब टाइगर श्रॉफ की फिल्म की शूटिंग मेरठ में की जाएगी।



Next Story