TRENDING TAGS :
'एनिमल' के हिट होते ही र णबीर कपूर ने शुरू की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स
Ranbir Kapoor: 'एनिमल' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में लग गए हैं। आइए आपको फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने 4 दिनों 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कमाल कर दिया है और अब 'एनिमल' के बाद एक्टर ने अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। जी हां...'एनिमल' के बाद रणबीर कपूर की एक और बड़े बजट की फिल्म आने वाली है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं और अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
शुरू हुई 'रामायण' की शूटिंग
सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पिछले 20 दिनों से चल रही है और अभी आगे डेढ़ महीने और चलने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग सवा दो महीने तक चलेगी। हालांकि, फिल्म में लीड एक्टर्स के साथ जो शूटिंग होगी उसकी शुरुआत नए साल में की जाएगी यानी रणबीर कपूर, साई पल्लवी और केजीएफ एक्टर यश मार्च के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि रामायण में लीड रोल के साथ-साथ सैकड़ों कई और रोल भी हैं और इन दिनों जो बाकी किरदार हैं उनका मॉक शूट किया जा रहा है। आगे चलकर वीएफएक्स के दौरान स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से उन सूट को रामायण के जमाने में सैनिकों और राजा-महाराजाओं के कॉस्ट्यूम से चेंज किया जाएगा।
साई पल्लवी ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस
बता दें कि फिल्म में सीता के रोल के लिए साउथ की नामी एक्ट्रेस साई पल्लवी को लिया गया है। वैसे तो मेकर्स ने सीता का रोल पहले आलिया भट्ट को ऑफर किया था, लेकिन नए साल में आलिया भट्ट की प्रायर कमिटमेंट संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा को लेकर है। दोनों की तारीखें क्लैश कर रहीं हैं। ऐसे में मेकर्स को साउथ की बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करना पड़ा। वहीं, रावण के लिए केजीएफ के रॉकी भाई फेम यश और हनुमान के लिए सनी देओल को कास्ट किया गया है।
मेकर्स ने मिलाया हॉलीवुड सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ के टेक्निकल क्रू से हाथ
खबरों की मानें, तो 'रामायण' के मेकर्स ने हॉलीवुड सीरीज 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स' के टेक्निकल क्रू के साथ हाथ मिलाया है। दरअसल, रामायण के निर्माताओं ने हॉलीवुड सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ के टेक्निकल क्रू के को हायर किया है, क्योंकि मॉक शूट की प्रक्रिया को अमूमन हिस्टॉरिकल और मायथोलॉजिकल जॉनर की फिल्मों में यूज किया जाता है। इसमें एक्चुअल शूट पर जाने से पहले कलाकारों को स्पेशल सूट में मोशन कैप्चर किया जाता है। बता दें कि इन दिनों जो शूटिंग हो रही है, उसमें नीतेश तिवारी शामिल नहीं हैं। फिलहाल, फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा की टेक्निकल टीम शूट कर रही है। वो जो रेडी प्रॉडक्ट तैयार करेंगे, उसे देखने के बाद उसके मुताबिक नितेश तिवारी शूटिंग पर नए साल से जुड़ेंगे।