×

पत्रकारिता की पढ़ाई काम आई गई अगली फिल्म में- श्रद्धा दास

suman
Published on: 3 July 2017 3:33 PM IST
पत्रकारिता की पढ़ाई काम आई गई अगली फिल्म में- श्रद्धा दास
X

चेन्नई: अभिनेत्री श्रद्धा दास का कहना है कि कॉलेज में की गई पत्रकारिता की पढ़ाई आगामी तेलुगू फिल्म 'पीएसवी गरुड़ वेगा' में रिपोर्टर की भूमिका निभाने में उनके लिए मददगार साबित हुई। प्रवीण सत्तरू की फिल्म 'गुंटुर टॉकीज' में गैंगस्टर का किरदार निभाने के बाद श्रद्धा उनके निर्देशन में बन रही 'पीएसवी गरुड़ वेगा' में र्पिोटर की भूमिका में नजर आएंगी।

आगे...

श्रद्धा ने आईएएनएस को बताया, "मैंने कॉलेज में ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म (पत्रकारिता) की पढ़ाई की है। फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका निभाने के दौरान यह अनुभव काम आया। मेरे लिए यह पूरी तरह से नया नहीं था क्योंकि मैं रिपोर्टर की जीवनशैली से बखूबी वाकिफ हूं कि वे कैसे बात करते हैं और काम करते हैं। "

आगे...

उन्होंने बताया कि वैसे तो वह तेलुगू बोलने में सहज हैं, लेकिन शुद्ध तेलुगू बोलने में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई। फिल्म में वह न्यूजरूम के साथ बाहर रिपोर्टिंग करती भी नजर आएंगी। उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए एक महीने से ज्यादा तैयारी की। 25 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म में राजशेखर, पूजा कुमार और अदित जैसे कलाकार भी हैं।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story