×

श्रद्धा को इन लोगों ने सिखाया बास्केटबॉल खेलना, अब उन्हीं लोगों के लिए दिया यह स्टेटमेंट

By
Published on: 17 May 2017 11:45 AM IST
श्रद्धा को इन लोगों ने सिखाया बास्केटबॉल खेलना, अब उन्हीं लोगों के लिए दिया यह स्टेटमेंट
X

मुंबई: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का कहना है कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के प्रशिक्षकों से मिले प्रशिक्षण ने उन्हें आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में मुख्य भूमिका निभाने की तैयारी में उनकी मदद की।

श्रद्धा ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "हमारे पास एनबीए के पेशेवर कोच थे, जो फिल्म में काम करने के दौरान हमारे मार्गदर्शन के लिए भारत आए। उनके आने से काफी फर्क पड़ा। कोच हमारे साथ अच्छे से पेश आए और धैर्य के साथ काम किया।"

फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में अर्जुन कपूर भी हैं। यह चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।

फिल्म में अर्जुन एक बिहारी युवक माधव झा के किरदार में हैं, जबकि श्रद्धा दिल्ली के एक अमीर घराने की लड़की रिया सोमानी का किरदार निभा रही है। दोनों के किरदारों को बास्केटबॉल से काफी लगाव है।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story