×

ये फ्रूट्स हैं काफी खास, यही हैं श्रद्धा कपूर की खूबसूरती का राज

shalini
Published on: 6 Jun 2016 4:26 PM IST
ये फ्रूट्स हैं काफी खास, यही हैं श्रद्धा कपूर की खूबसूरती का राज
X

[nextpage title="NEXT" ]

SHRADDHA

मुंबई: टीवी पर जब एक्ट्रेस को लड़कियां देखती हैं, तो उनके मन में बस एक ही ख़याल आता है कि आखिर ये क्या खाती हैं, जो इतनी गोरी होती हैं। हम आपके लिए लाए हैं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ख़ूबसूरती का राज।

श्रद्धा कपूर का कहना है कि कई घंटों तक काम करने के कारण उनकी स्किन का रंग फीका पड़ गया था और इसलिए इसे फिर से तरोताजा करने के लिए उन्होंने अपने खाने के डेली रूटीन में स्ट्रॉबेरी और आड़ू को शामिल किया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए श्रद्धा की खूबसूरत फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

SHRADDHA KAPOOR

श्रद्धा ने बताया, "एक अभिनेत्री होने के नाते मुझे कई घंटों तक काम करना पड़ता है। जिसके कारण मेरी स्किन रूखी हो गई।

आगे की स्लाइड्स में देखिए श्रद्धा की खूबसूरत फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

SHRADDHA KAPOOR

मैंने देखा कि इसका रंग भी काफी फीका पड़ गया। इसलिए मैंने अपने फ़ूड में स्ट्रॉबेरी और आड़ू को शामिल किया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए श्रद्धा की खूबसूरत फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

SHRADDHA KAPOOR

श्रद्धा ने कहा, "इस फ्रूट को लेने से मेरे स्किन को नमी मिलेगी और यह गर्मियों में स्किन की सुरक्षा के लिए काफी फायदेमंद है"। ब्यूटी प्रोडक्ट 'लेक्मे' की ब्रैंड एम्बेसेडर श्रद्धा ने उनकी तरोताजा त्वचा का राज स्ट्रॉबेरी और आड़ू से होने वाले लाभ में छुपा है। श्रद्धा को पिछली बार टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी' में देखा गया था।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story