×

अब दिखेगा श्रद्धा कपूर-अरिजीत का साथ, करेंगी रियलिटी टीवी SHOW

suman
Published on: 26 Aug 2016 2:28 PM IST
अब दिखेगा श्रद्धा कपूर-अरिजीत का साथ, करेंगी रियलिटी टीवी SHOW
X

मुंबई: बॉलीवुड के स्टॉर्स का टीवी प्रेम जगजाहिर है हर बड़ा स्टार क बार टीवी पर तो जरूर ना चाहता है। इस बार श्रद्धा कपूर के बारे में खबर है कि वे भी छोटे पर्दे पर शायद दिखाई दे।खबर है कि रॉ स्टार शो के जज पैनल में सिंगर अरिजीत सिंह के साथ जुड़ सकती है ।

खबरों के अनुसार, अरिजीत जहां इस शो में सादगी के साथ नजर आएंगे, वहीं श्रद्धा इस शो में ग्लैमर डॉल बनेंगी। फिलहाल वे साउथ अफ्रीका में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग कर रही है और शायद लौटने के बाद इससे जुड़ें। श्रद्धा इस शो के लिए उपयुक्त साबित हो सकती है । उन्होंने फिल्म ‘एक विलेन’ की गीत तेरी गलियां को गाया है। जो बहुत मशहूर हुआ था। रॉ स्टार, इंडियाज रॉ स्टार का सीक्वल नहीं है।



suman

suman

Next Story