TRENDING TAGS :
बिग बॉस सीजन 12 में नजर आएंगे श्रीसंत, परिवार संग पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई: काफी दिनों से चर्चा में चल रहा है कि पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत बिग बास के घर में नजर आ सकते है। अब उनकी एंट्री कन्फर्म हो गई है। श्रीसंत इस शो में हिस्सा लेने के लिए परिवार संग मुम्बई पहुंच चुके है। मंगलवार शाम वह पत्नी व बच्चों संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाट हुए।
बता दें कि श्रीसंत ने 12 दिसम्बर,2013 को अपनी गर्लफ्रेंड भुवनेश्वरी कुमारी से शादी की थी। उनके एक बेटी और एक बेटा है।
श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है। आईपीएल 2013 में स्पाट फिक्सिंग का दोषी मानते हुए बीसीसीआई ने उन्हें बैन कर दिया था। श्रीसंत इससे पहले भी रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुके है। वह झलक दिखला जा-सीज़न 7 में भी प्रतिभागी रह चुके हैं और अभी हाल ही मे उन्होनें खतरों के खिलाड़ी-9 की शूटिंग खत्म की है। श्रीसंत एक अच्छे डांसर भी है,उम्मीद है कि उनके शो में होने से मेकर्स को अच्छी टीआरपी मिलेगी।