×

इस प्यार को क्या नाम दूं की ये एक्ट्रेस अब बड़े पर्दे पर करेगी 'थोड़ी-थोड़ी सी मनमानियां'

suman
Published on: 10 April 2017 6:12 AM
इस प्यार को क्या नाम दूं की ये एक्ट्रेस अब बड़े पर्दे पर करेगी थोड़ी-थोड़ी सी मनमानियां
X

मुंबई: 'टीवी के स्टार की बड़े पर्दे पर इंट्री होना सम्मान की बात होती है। कुछ स्टार का सपना होता है बड़े पर्दे और फिल्मों में काम करना। सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं? की आस्था को शायद ही उनके फैंस भूले होंगे। उसके बाद दिल बोले ओबेरॉय' से अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस श्रेणु पारिख अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। फिल्म 'थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां' से से उनकी बड़े पर्दे पर आगाज हो रहा है। फिल्म में उन्होंने 'नेहा' नाम की लड़की का रोल किया है।

आगे...

रेणु ने इस फिल्म के बारे में कहा, नेहा' (फिल्म में श्रेणु का किरदार) सोसाइटी में कुछ भी गलत होते नहीं देख सकती। वह बहुत साधारण परिवार से है और अकेले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद कर रही है। फिल्म का एक टीजर पहले ही आ चुका है।

आगे...

श्रेणु ने आगे कहा, वे अपने इस चरण के साथ बहुत खुश है। यह साल मेरे लिए अब तक बहुत अच्छा रहा है। आदित्य सरपोतदार की तरफ से डायरेक्ट किए जाने वाले इस फिल्म को सतीश कुमार और रोहनदीप सिंह ने पेश किया है। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story