×

Shreyas Talpade: श्रेयस तलपड़े ने सुनाई आपबीती, कहा- जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया है

Shreyas Talpade: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ दिनों से अपनी तबियत के चलते चर्चा में बने हुए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Jan 2024 12:08 PM IST (Updated on: 3 Jan 2024 12:12 PM IST)
Shreyas Talpade
X

Shreyas Talpade (Photo- Social Media)

Shreyas Talpade: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ दिनों से अपनी तबियत के चलते चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल पिछले दिनों ही खबरें आईं थीं कि श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हालांकि अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वह पहले से काफी बेहतर हैं। वहीं हार्ट अटैक के बाद, पहली बार श्रेयस तलपड़े ने खुद अपने साथ हुई इस घटना की कहानी सुनाई है।

सीपीआर देकर बचाई गई श्रेयस तलपड़े की जान

श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि किस तरह उन्हें हार्ट अटैक आया और फिर डॉक्टरों ने कैसे उनकी जान बचाई। श्रेयस तलपड़े ने खुलासा करते हुए बताया, वेलकम टू द जंगल की शूटिंग करने के बाद वह घर वापस लौट रहे थे, तभी उनके बाएं हाथ में दर्द शुरू हो गया और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, धीरे-धीरे उनकी हालत खराब होती गई। जब वे घर पहुंचें तो उनकी पत्नी दीप्ति उन्हें हॉस्पिटल लेकर गईं। हॉस्पिटल तक पहुंचते पहुंचते उनका पूरा चेहरा सुन्न पड़ गया।


श्रेयस तलपड़े ने कहा, "क्लिनिकली नजरिए से, मैं मर चुका था। यह एक बहुत बड़ा कार्डियक अरेस्ट था। डॉक्टरों ने सीपीआर, बिजली का झटका देने की कोशिश की, इस तरह उन्होंने मुझे पुनर्जीवित किया। ये मेरे लिए एक वेक-अप कॉल था। जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया है। जान है तो जहान है। पिछले 28 सालों से मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं। हम अपने आप को और अपने परिवार को हल्के में लेते हैं। हमें लगता है कि हमारे पास बहुत समय है।"

14 दिसंबर को आया था हार्टअटैक

बता दें कि अभिनेता श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने की खबरें आईं थीं, जिसे सुन फैंस सदमे में चले गए थे। सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे थे, फैंस और फॉलोअर्स की दुआएं रंग लाई और श्रेयस तलपड़े ठीक हो गए। श्रेयस तलपड़े की एंजियोप्लास्टी हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं। बहुत जल्द वह "वेलकम टू द जंगल" फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू करने वाले हैं।


श्रेयस तलपड़े वर्कफ्रंट

अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी फिल्म "वेलकम टू द जंगल" की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया था। यह फिल्म "वेलकम" की तीसरी फ्रेंचाइजी है, जिसमें इंडस्ट्री के कई शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज होगी। इसके साथ ही श्रेयस पैन इंडिया फिल्म "पुष्पा 2" का भी हिस्सा हैं, वह फिल्म में "पुष्पा" के किरदार के लिए हिंदी में डबिंग करेंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story