×

OMG: तो इस दिन के लिए कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं कमल हसन की बेटी श्रुति हसन

By
Published on: 16 May 2017 2:39 PM IST
OMG: तो इस दिन के लिए कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं कमल हसन की बेटी श्रुति हसन
X

मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि वह अपनी फिल्म 'संगमित्रा' के लिए कान्स फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित व रोमांचित हैं। श्रुति ने सोमवार शाम को ट्विटर के जरिए अपना उत्साह जाहिर किया।

श्रुति ने ट्वीट किया, "लॉस एंजेलिस में अंतिम दिन, लेकिन 'संगमित्रा' के लिए कान्स जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"

हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनी त्रिभाषी फिल्म 'संगमित्रा' में श्रुति मुख्य भूमिका में हैं, जबकि जयम रवि और आर्य भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुंदर सी और निर्माण थेनंदल स्टूडियोज ने किया है। फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार ने संगीत निर्देशक के रूप में काम किया है।

रहमान 70वें कांस फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर फिल्म के मुख्य कलाकारों, निर्देशक और निर्माताओं के साथ 17 मई को उद्घाटन समारोह की रात नजर आएंगे।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story