TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 New Time God: जिसकी नहीं थी उम्मीद वो सदस्य बना टाइम गॉड, अब पलटेगा पूरा गेम
Shrutika Arjun New Time God: आइए बताते हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कौन सा खिलाड़ी टाइम गॉड बनकर राज करने वाला है।
Bigg Boss 18 New Time God: कलर्स चैनल पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ रहें हैं, जी हां! बिग बॉस के घर में ऐसा एक भी खिलाड़ी नहीं हैं, जो छोटी-छोटी पर लड़ ना रहा हो, सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान हो रहा है। वहीं अब बिग बॉस के नए टाइम गॉड का नाम भी रिवील हो चुका है, जी हां! पता चल गया है कि बिग बॉस के घर की गद्दी इस हफ्ते कौन संभालने वाला है। आइए बताते हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कौन सा खिलाड़ी टाइम गॉड बनकर राज करने वाला है।
बिग बॉस 18 का टाइम गॉड टास्क (Bigg Boss 18 Time God Task)
बता दें कि अविनाश मिश्रा पिछले हफ्ते घर के टाइम गॉड थे, वहीं अब इस हफ्ते का भी टाइम गॉड का टास्क घर में हो चुका है। टाइम गॉड के टास्क के लिए बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को छोड़कर पूरे घरवालों को दो टीमों में बांट दिया, एक तो Team A का नाम दिया, जबकि दूसरे को Team B का। Team A में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर थे, जबकि Team B का हिस्सा रजत दलाल, कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, सारा अरफीन खान और चाहत पांडे थे।
Team A और Team B को पेंटिंग बनानी थी, जिस टीम की पेंटिंग अविनाश मिश्रा को पसंद आती, वहीं टीम टास्क में विनर होती। अविनाश मिश्रा ने टीम A को विनर बनाया। हालांकि टास्क के दौरान भयंकर लड़ाई भी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद Team A विनर रही। इस टास्क के बाद Team A के सदस्यों के बीच नया टाइम गॉड बनने को लेकर टास्क हुआ और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस की नई टाइम गॉड बन गईं हैं।
बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड (Bigg Boss 18 New Time God)
बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड बनने के लिए टीम A के बीच टास्क हुआ। विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को रजत दलाल, कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, सारा अरफीन खान और चाहत पांडे से ज्यादा मात्रा में फ्रूट्स कलेक्ट करने थे, जिसके बाद सबसे अधिक फ्रूट्स मिला, वो श्रुतिका थीं और इस तरह श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस के घर की नई टाइम गॉड बन गईं हैं।