×

डरना मना है : भटकती आत्मा के साए में घिर जाएंगी चहेती अंगूरी भाभी

By
Published on: 24 Aug 2017 12:44 PM IST
डरना मना है : भटकती आत्मा के साए में घिर जाएंगी चहेती अंगूरी भाभी
X

मुंबई: लोकप्रिय टेलिविजन धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी आत्रे अब भटकती आत्मा के रूप में दिखाई देंगी। विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' में निभाए गए किरदार से प्रेरित यह किरदार एक ठकुराइन की आत्मा का है, जो अंगूरी भाभी के अंदर समा जाती है।

इस नए किरदार के बारे में शिवांगी ने कहा, "मेरे लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि ऐसी भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई थी। ठकुराइन उर्दू में बात करती है और मुझे यह सीखनी पड़ी। इसके अलावा, मुझे इस किरदार में अंगूरी के किरदार से बिल्कुल अलग दिखना है।"

अभिनेत्री ने कहा कि ठकुराइन का किरदार 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलइय्या' में विद्या द्वारा निभाए गए मंजुलिका के किरदार से काफी मिलता-जुलता है।

शिवांगी ने कहा कि इस किरदार की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसकी आवाज काफी भारी है और उनकी असल आवाज काफी नरम है। यह उनके असल जीवन से काफी अलग है। इस किरदार को निभाने के लिए वह कई घंटे अभ्यास करती थीं।

घर-घर में अपनी एक पहचान बना चुका शो 'भाबी जी घर पर हैं' टेलीविजन चैनल 'एंड टीवी' पर प्रसारित होता है।

-आईएएनएस



Next Story