×

Shweta Bachchan Net Worth:अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा का करोड़ो का बिजनेस

Shweta Bachchan Husband Nikhil Nanda Net Worth: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी नंदा फैमिली में हुई है, जिन्होंने हालहि में अपने बिजनेस के 80 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन किया है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 28 Aug 2024 9:02 PM IST (Updated on: 23 Sept 2024 5:55 PM IST)
Shweta Bachchan Nanda Net Worth
X

Shweta Bachchan Nanda Net Worth (Image - Social Media)

Shweta Bachchan Nanda Net Worth: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Nanda) जोकि अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। तो वहीं श्वेता बच्चन ज्यादातर अपने पिता के परिवार यानि जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ ही नजर आती हैं। जिसकी वजह से अक्सर बच्चन फैमिली में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन के बीच जो भी दूरियाँ आई हैं। इसकी वजह उनको बताया जाता है। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ नजर आए थे। जिसमें Shweta Bachchan Nanda और उनके पति और दोनो बच्चें भी साथ में थे। तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन अलग-अलग नजर आए थे। लेकिन क्या आपको पता हैं Shweta Bachchan Nanda की शादी जिस परिवार में हुई हैं। वो कोई आम फैमिली नहीं है हालहि में नंदा फैमिली ने दिल्ली में अपने बिजनेस के 80 साल पूरे होेने के सेलिब्रेशन मनाया है। जिसमें श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा शामिल हुई थी।

श्वेता बच्चन के पति कौन हैं? (Who is Shweta Bachchan Husband Name)-

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 (Shweta Bachchan Wedding Date) में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन निखिल नंदा के साथ हुआ था। इसने दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम नव्या नवेली नंदा (Shweta Bachchan Daughter) हैं। तो वहीं दूसरा बेटा अगस्तय नंदा (Shweta Bachchan Son) है। जोकि हालहि में आर्चीज मूवी में नजर आए थे। बता दे कि श्वेता बच्चन के पति राज कपूर की बेटी रितू नंदा और राजन नंदा के बेटे (Shweta Bachchan In Laws) हैं।

श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा का बिजनेस (Shweta Bachchan Husband Nikhil Nanda Business)-

श्वेता बच्चन के पति निखिल नंना एक बिजनेसमैन है। ये Escorts Kubota Limited के मालिक है। जिसने हालहि में अपने बिजनेस के 80 साल पूरे किए हैं। तो वहीं निखिल नंदा के माता-पिता दोनों ही इस बिजनेस को संभालते हैं। इनकी एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम नताशा नंदा है।

श्वेता बच्चन पति निखिल नंदा पति नेटवर्थ (Shweta Bachchan Husband Nikhil Nanda Net Worth In Rupees)-

अमिताभ बच्चन के दमाद यानि श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा कोई आम व्यक्ति नहीं है, करोड़ों के है मालिक यदि हम इनकी संपत्ति की बात करें तो एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक निखिल नंदा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये (Nikhil Nanda Net Worth In Rupees) है। इकोनॉमिक टाइम्स और डीएनए इंडिया (2021 तक) के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग समूहों में से एक है, जिसका राजस्व 7014 करोड़ रुपये है।

श्वेता बच्चन नंदा नेटवर्थ (Shweta Bachchan Nanda Net Worth In Rupees)-

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन को उन्होंने मुंबई के जुहू में प्रतिष्ठित बच्चन हवेली 2023 में उपहार में दी है। जिसके कीमत 50 करोड़ रूपए के करीब है। इसके बाद श्नेता बच्चन की संपत्ति में उछाल आई और वो 160 करोड़ रूपए (Shweta Bachchan Net Worth In Rupees) की मालकिन बन गई। श्वेता बच्चन बेस्टसेलिंग लेखिका, स्तंभकार और लक्जरी ब्रांड MxS की सह-संस्थापक हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story