×

GOOD NEWS:श्वेता तिवारी की बेटी जल्द करेगी बड़े पर्द पर आगाज

suman
Published on: 29 May 2017 5:15 PM IST
GOOD NEWS:श्वेता तिवारी की बेटी जल्द करेगी बड़े पर्द पर आगाज
X

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है और कुछ प्रोजेक्टों पर बात चल रही है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि श्वेता की बेटी पलक तारे जमीन पर फिल्म से ख्याति पाने वाले दर्शील सफारी के साथ क्वीकि फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरआत कर सकती है।

आगेे....

श्वेता ने कहा, पलक फिल्म डेब्यू करने जा रही है। दर्शील के साथ एक फिल्म के लिए भी उसकी बात हो रही है।ऑफिसियल बयान के बाद इसकी पुष्टि होगी। पलक ने कुछ दिनों पहले एक फोटोशूट करवाया था। जब से श्वेता की बेटी पलक टीनएजर्स में कदम रखी थी,तभी से उसके बॉलीवुड में आने की बात साफ हो गई थी।

आगेे....

आगेे....

आगेे....

आगेे....

आगेे....



suman

suman

Next Story