×

16 साल बाद फिर बनीं मां, श्वेता ने इस बार दिया बेटे को जन्म

suman
Published on: 3 Dec 2016 5:13 PM IST
16 साल बाद फिर बनीं मां, श्वेता ने इस बार दिया बेटे को जन्म
X

shweta

मुंबई: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने 27 नवम्बर को शौर्य चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। अस्पताल में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट शोभा शर्मा ने एक बयान में कहा कि बच्चा स्वस्थ है। shweta-tiwari

श्वेता का यह दूसरा और अभिनव का यह पहला बच्चा है। श्वेता ने 3 साल की डेटिंग के बाद 2013 में अभिनव कोहली से शादी की।

कसौटी जिंदगी की' से पहचान बनाने वाली श्वेता की अभिनव के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने इससे पहले राजा चौधरी से शादी की थी। पहली शादी से श्वेता की एक बेटी-पलक है।



suman

suman

Next Story