×

सबकी प्रेरणा श्वेता तिवारी हैं टीवी की माधुरी दीक्षित, फोटोज में देखिए इनका धक-धक लुक

By
Published on: 4 Oct 2016 11:40 AM IST
सबकी प्रेरणा श्वेता तिवारी हैं टीवी की माधुरी दीक्षित, फोटोज में देखिए इनका धक-धक लुक
X

shweta tiwari

लखनऊ: जब उन्होंने एकता कपूर के टेलीविजन डेली शोप 'कसौटी जिंदगी की' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, तो वह घर-घर की पहली पसंद ही नहीं बल्कि हर औरत की प्रेरणा भी बन गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेलीविजन की दुनिया की जानिए-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की, जो कि आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। श्वेता तिवारी का यह जन्मदिन काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि आजकल वह प्रेग्नेंट हैं। एक तरह से देखा जाए, तो श्वेता तिवारी अपने 'वुड बी बेबी' के साथ जन्मदिन मनाएंगी। कहा जाता है कि श्वेता तिवारी टेलीवुड की माधुरी दीक्षित हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए श्वेता तिवारी की लाइफ से जुड़े अनसुने फैक्ट्स

shweta5

टेलीविजन की क्वीन रह चुकी श्वेता तिवारी ने कई सारे सीरियल्स में काम किया है, जिनमें कसौटी जिंदगी की, बेगुसराय, नागिन, परवरिश, सजन रे झूठ मत बोलो जैसे पॉपुलर हैं। इसके अलावा श्वेता तिवारी बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं।

आगे की स्‍लाइड में देखिए श्‍वेता तिवारी की बेस्‍ट फोटोज

shweta4

श्वेता तिवारी ने कई फिल्मों में आइटम डांस के साथ एक्टिंग भी की है।

आगे की स्‍लाइड में जानिए श्‍वेता तिवारी की खास बातें

shweta1

श्वेता तिवारी अपने करियर में आज टीवी की दुनिया में जितनी सफल एक्ट्रेस हैं, रियल लाइफ में वो उससे भी बड़ी फाइटर साबित हुईं। राजा चौधरी से तलाक के बाद काफी समय तक अपनी बेटी की उन्होंने अकेले परवरिश की। फिर उसके बाद अभिनव कोहली से उन्होंने शादी की।

आगे की स्‍लाइड में देखिए श्‍वेता तिवारी का हॉट लुक

shweta6

जब श्वेता बिग बॉस में थीं, तो सलमान खान की सबसे फेवरिट हुआ करती थीं।

आगे की स्‍लाइड में देखिए श्‍वेता की बेटी के साथ फोटो

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी की पहली शादी से 15 साल की एक बेटी है। श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी नाम पलक है।

आगे की स्‍लाइड में देखिए श्‍वेता तिवारी की बेबी बंप के साथ क्‍यूट फोटोज

हाल ही में श्वेता तिवारी को एंड टीवी के सीरियल ‘बेगुसराय’ में देखा गया था।

आगे की स्लाइड में देखिए श्वेता की बेस्ट फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए श्वेता की दिल को लूट लेने वाली तस्वीरें



Next Story