×

Shweta Tiwari : श्र्वेता तिवारी के आपत्तिजनक बयान पर भड़के मध्य प्रदेश के गृहमंत्री, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

श्वेता तिवारी के बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 27 Jan 2022 1:10 PM IST
Shweta Tiwari : श्र्वेता तिवारी के आपत्तिजनक बयान पर भड़के मध्य प्रदेश के गृहमंत्री, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
X

फोटो कैप्शन : इंस्टाग्राम 

Shweta Tiwari : छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के भोपाल में दिए गए एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। श्वेता तिवारी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए भोपाल आई थीं। फैशन की दुनिया से जुड़ी इस वेब सीरीज पर एक चर्चा सत्र में बोलते हुए श्वेता तिवारी ने अपने अंडरवियर को लेकर एक बयान दिया। इस सीरीज की पूरी टीम उस वक्त मौजूद थी। अपने अंडरवियर को लेकर श्वेता के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। अब इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है।

गृह मंत्री ने कहा इसे सहन नहीं किया जाएगा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा, "श्वेता तिवारी का बयान बेहद आपत्तिजनक है। भोपाल पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।" बता दें कि श्र्वेता तिवारी ने कहा था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। उनके इस बयान पर काफी लोग भड़क उठे हैं। अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अधोवस्त्र पर दिए गए इस बयान को लोगों ने आपत्तिजनक ठहराया है।

पर्सनल लाइफ की वजह से भी विवादों में घिरी एक्ट्रेस

हालांकि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भोपाल में एक चर्चा सत्र में बोलते हुए अपने अंडरवियर को लेकर मजेदार अंदाज में यह बयान दिया था। लेकिन इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है । इससे पहले भी श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरी थीं। श्वेता और अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच हुई बहस को लेकर श्वेता सुर्खियों में थीं। श्वेता तिवारी को सीरियल 'कसौटी जिंदगी' (Kasauti Zindagi Ki) की में उनके प्रदर्शन के कारण विशेष लोकप्रियता मिली। साथ ही श्वेता बिग बॉस (Big Boss) के चौथे सीजन की विनिंग कंटेस्टेंट हैं।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story