×

श्वेता तिवारी की बेटी के हॉट और ग्लैमरस अंदाज, देखकर रह जाएंगे दंग

Newstrack
Published on: 20 July 2016 11:40 AM IST
श्वेता तिवारी की बेटी के हॉट और ग्लैमरस अंदाज, देखकर रह जाएंगे दंग
X

मुंबई: छोटे पर्दे की दुनिया की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर मां बनने वाली है। इस बार वे अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के बच्चे को जन्म देने वाली है। ये बात बहुत कम लोग जानते है कि उनके पहले पति राजा चौधरी से भी एक बेटी है। जिसका नाम पलक तिवारी है। अपनी मम्मी की तरह खूबसूरत और स्मार्ट हैं। इंस्टाग्राम शेयर की हुई तस्वीर में श्वेता की बेटी पलक बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

shweta-tiwari

श्वेता तिवारी को इस बात की खुशी है कि उनकी बेटी उनके जैसी है, लेकिन इस बात का मलाल है कि वो पलक के साथ अहम वक्त नहीं गलत भी की है। वैसे तो सीरियल की दुनिया में श्वेता प्यार लुटाने वाली सॉफ्ट मम्मा बनती है, लेकिन रियल लाइफ में वो बहुत स्ट्रिक्ट मम्मी हैं। श्वेता ये भी कहती है उनकी बच्ची जिंदगी में जो भी करना चाहेगी उसकी उसे पूरी छूट है और वो पूरी तरह से उसका गाइडेंस करेगी ।

shweta

नीचे देखें श्वेता तिवारी की बेटी की फोटो

palaka-tiwari

नीचे देखें श्वेता तिवारी की बेटी की फोटो

shweta-daughter-'



Newstrack

Newstrack

Next Story