TRENDING TAGS :
Shyam Benegal : श्याम बेनेगल और लखनऊ में "ज़ुनून", अपनी पूरी क्षमता को किया था उजागर
Shyam Benegal Death : फिल्मकार श्याम बेनेगल की कृतियों में एक फ़िल्म है "ज़ुनून", जिसकी शूटिंग लखनऊ और मलिहाबाद में हुई थी।
Shyam Benegal Death : फिल्मकार श्याम बेनेगल की कृतियों में एक फ़िल्म है "ज़ुनून", जिसकी शूटिंग लखनऊ और मलिहाबाद में हुई थी। 1857 के विद्रोह की पृष्ठभूमि वाली इस फ़िल्म को शशि कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इस फ़िल्म ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। जुनून एक ऐसी कृति है, जिसने बेनेगल की क्षमता को उजागर किया। इस फिल्म की खासियत अभिनेताओं की सावधानीपूर्वक इकट्ठी की गई लाइन थी, जो अपनी थिएटर पृष्ठभूमि के बल पर मौके पर खरे उतरे।
मरियम लाबदूर के रूप में जेनिफर केंडल, विद्रोहियों के नेता सरफराज खान के रूप में नसीरुद्दीन शाह, लाला रामजीलाल के रूप में कुलभूषण खरबंदा, रूथ की दादी के रूप में इस्मत चुगताई, रूथ के पिता के रूप में टॉम ऑल्टर, सभी ने दमदार अभिनय किया। कलाकारों में दीप्ति नवल, बेंजामिन गिलानी, जलाल आगा, पर्ल पद्मसी और सुषमा सेठ के कैमियो शामिल हैं, जो स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी के हर पल में अपनी प्रतिभा दिखाते नज़र आये।
फ़िल्म की कहानी जावेद के उस जुनून के बारे में है जो खूबसूरत रूथ को अपने पास रखना चाहता है। एक कट्टरपंथी सरफराज के नेतृत्व में विद्रोहियों द्वारा एक चर्च पर हमले में रुथ के पिता मारे गए थे। इस चर्च की लोकेशन के लिए श्याम बेनेगल ने लखनऊ के कैपर रोड स्थित 165 साल पुराने वेस्लेयन मेथोडिस्ट चर्च को चुना था। इस फ़िल्म में भारतीय और ब्रिटिश सैनिकों के बीच संघर्ष को दर्शाने वाला एक दृश्य था जिसे सदर कैंट क्षेत्र में प्रसिद्ध सेंट थॉमस चर्च के पास फिल्माया गया था।
फिल्म का एक अन्य भाग चौक स्थित कोठी शाहजी में फिल्माया गया था जो एक हिंदू परिवार की थी। पठान परिवार के लिए मलिहाबाद में कमाल खान की कोठी को चुना गया। शूटिंग के लिए काकोरी के नवाब काजी गढ़ी की कोठी का भी इस्तेमाल किया गया। फिल्म का 'मुहूर्त' काकोरी और मलिहाबाद की बीटा नदी के पास शूट किया गया था।