×

Siddhant Chaturvedi Film: इस फिल्म में दिखेगा सिद्धांत चतुर्वेदी का धांसू अंदाज, रिलीज डेट आई सामने

Siddhant Chaturvedi Film: सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद ही अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Aug 2024 5:37 PM IST
Siddhant Chaturvedi Film
X

Siddhant Chaturvedi Film (Photo- Social Media)

Siddhant Chaturvedi Film Yudhra: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के फैंस के लिए खुशखबरी है, दरअसल अभिनेता की नई फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, जी हां! सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद ही अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। हम यहां सिद्धांत चतुर्वेदी के जिस फिल्म की बात कर रहें हैं उसका नाम "युध्रा" है, जिसमें सिद्धांत का बेहद धांसू अंदाज नजर आयेगा। सिद्धांत चतुर्वेदी की ये फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि इस अपकमिंग फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी का एक नया रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा।

सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा का फर्स्ट लुक (Yudhra First Look Poster)

सिद्धांत चतुर्वेदी आज के समय में किसी जान पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अब तक ऐसी कई फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें तारीफें मिल चुकीं हैं, वहीं अब सिद्धांत अपनी एक्शन फिल्म युध्रा की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। दरअसल उन्होंने बीते दिन ही युध्रा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर युध्रा फिल्म का दो पोस्टर बैक टू बैक शेयर किया, ये दोनों ही पोस्टर बेहद धमाकेदार हैं। पोस्टर के साथ सिद्धांत ने कैप्शन में लिखा है, "क्रोध का एक नया नाम... युध्रा 20 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।"

युध्रा की हीरोइन का फर्स्ट लुक और ट्रेलर (Yudhra Trailer Release Date)

एक्शन फिल्म युध्रा से सिद्धांत चतुर्वेदी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने के बाद मेकर्स ने फिल्म की हीरोइन मालविका मोहनन का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। अभिनेत्री मालविका मोहनन फिल्म में निखत का किरदार निभा रहीं हैं। मालविका के फर्स्ट लुक की बात करें तो उनका लुक बेहद किलर लग रहा है। वहीं ट्रेलर से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है। युध्रा फिल्म का ट्रेलर 29 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा। यहां देखें -

युध्रा फिल्म स्टार कास्ट (Yudhra Film Cast)

युध्रा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा कई और जाने माने सितारे हैं। जी हां! इस फिल्म में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल भू अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

युध्रा रिलीज डेट (Yudhra Release Date)

सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म युध्रा 20 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। इस अपकमिंग फिल्म को रवि उदयवार ने निर्देशित किया है वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। 20 सितंबर के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी के फैंस तैयार हो जाएं, क्योंकि अभिनेता तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story