×

बर्थडे पर साथ दिखे आलिया-सिद्धार्थ, कुछ ऐसे बनाया इस दिन को खास

suman
Published on: 17 Jan 2017 1:19 PM IST
बर्थडे पर साथ दिखे आलिया-सिद्धार्थ, कुछ ऐसे बनाया इस दिन को खास
X

मुंबई: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का 16 जनवरी को बर्थडे था। गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ ने अपने दिन को सेलिब्रेट किया। इनके बर्थडे के एक दिन पहले से ही पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया, जो सोमवार रात को खत्म हो गया। इस खास दिन को सिद्धार्थ-आलिया ने साथ गुजारा।

आगे देखें आलिया-सिद्धार्थ की फोटोज...

दोनों ने दोपहर का लंच भी साथ-साथ किया। इसके बाद सिद्धार्थ ने फैंस के साथ केक काटकर अपना बर्थडे मनाया। इसके बाद शाम में करन जौहर की ऑटोबायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय के लॉन्च पर भी दोनों साथ-साथ पहुंचे।

आगे देखें आलिया-सिद्धार्थ की फोटोज...

बता दें कि आलिया और सिद्धार्थ दोनों को ही करन जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। बर्थडे से एक दिन पहले करन जौहर ने सिद्धार्थ के लिए एक शानदार पार्टी दी थी, जिसमें कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस सहित कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे।



suman

suman

Next Story