×

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया के साथ रिलेशन को कुबूला, ये रही ब्रेकअप की वजह?

suman
Published on: 4 Feb 2019 7:10 AM IST
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया के साथ रिलेशन को कुबूला, ये रही ब्रेकअप की वजह?
X

जयपुर:आलिया भट्ट से ब्रेकअप के करीब साल भर बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस मामले में कुछ बोला है। हाल ही में सिद्धार्थ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने करियर और पसर्नल लाइफ को लेकर कई बातें की। इन्हीं मे से एक खुलासा आलिया के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी था। सिद्धार्थ ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उनके और आलिया के रिश्ते अब कैसे हैं।

कभी डांसर के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे राजकुमार

सिद्धार्थ ने यहां बताया कि आलिया से ब्रेकअप के बाद से अब तक उनकी और आलिया की कोई मीटिंग नहीं हुई है। हालांकि, दोनों कई मौकों पर एक ही जगह नजर आ चुके हैं। लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। सिद्धार्थ कहते है- मेरे और आलिया के बीच एक डिसेंट रिलेशनशिप है। हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है। क्योंकि, डेटिंग करने से काफी पहले से ही हम एक-दूसरे को जानते हैं। मैंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अपना पहला शॉट आलिया के साथ ही दिया था। तो हमारे बीच अफेयर से पहले भी काफी कुछ था।

जहां रहते हैं आप करें वास्तु के नियमों का पालन,नहीं तो जीवनभर करेंगे कष्टों का सामना

आगे उन्होंने कहा- हर रिश्ते में बहुत से उतार-चढ़ाव होते हैं। जिस वजह से कई बार दो लोग साथ न रहने का फैसला लेते हैं। लेकिन जब आप ऐसा फैसला लेते हैं तब आपको अच्छी और खूबसूरत यादों को ही याद रखना चाहिए। सिद्धार्थ और आलिया साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में दोनों डेटिंग करने लगे लेकिन पिछले साल ही इनका ब्रेकअप हो गया। इसकी वजह आलिया और रणबीर कपूर के रिश्ते को माना गया। वहीं, सिद्धार्थ का नाम पहले जैकलीन फर्नांडिस और अब कियारा आडवाणी के साथ जोड़ा जा रहा है।



suman

suman

Next Story