×

Fighter 2 Movie: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का बनेगा सीक्वल

Fighter 2 Release Date: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस साल की उनकी सफल फिल्म Fighter के सीक्वल का किया अनॉउंसमेंट, जानिए कब आएगा फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 July 2024 4:28 PM IST
Fighter 2 Movie
X

Fighter 2 Movie Update (Image-Social Media) 

Fighter 2 Movie Update: बॉलीवुड की इस साल की सबसे सफल फिल्म Fighter जिसमें दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर मुख्य किरदार में थी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार भी मिला था। और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा दर्शकों द्वारा पसंद भी की गई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अब इस फिल्म के निर्देशक ने Fighter के सीक्वल को लेकर अनॉउंसमेंट किया है। चलिए जानते हैं कब आएगा फाइटर 2 (Fighter 2 Movie) और क्या कहा फिल्म के निर्देशक ने

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का बनेगा सीक्वल (Fighter 2 Announced)-

पिछले 5 सालों से निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने वॉर, पठन और फाइटर जैसी कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है। सिद्धार्थ आनंद ने पिछले साल में अपना ध्यान प्रोडक्शन के मोर्चे पर लगा दिया है क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ मिलकर अपने बैनर मार्फ्लिक्स के तहत कई सारी फिल्में रिलीज की है। जहाँ एक वर्ग सिड के अगले निर्देशन के बारे में बात कर रहा है। वही अब वो अपनी इस साल की सफल फिल्म Fighter के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। जिससे साफ होता है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter का सीक्वल बनेगा।

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर कब रिलीज होगी (Fighter 2 Release Date)-

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter का सीक्वल कब रिलीज होगा। इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी सिद्धार्थ ने साझा नहीं की है। लेकिन खबरों कि माने तो पठान के सीक्वल के बाद Fighter 2 पर सिद्धार्थ आनंद काम कर सकते हैं। या फिर उसके बाद टाइगर वर्सेस पठान पर भी काम कर सकते हैं। इसलिए अभी ये कह पाना मुश्किल है कि Fighter 2 पर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) कम काम शुरू करेंगे। और कबतक ये फिल्म (Fighter 2 Movie) फ्लोर पर आएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story