×

Siddharth Kiara: सिद्धार्थ के टॉम क्रूज वाले लुक को देखकर मोहित हुए सोशल मीडिया यूजर, कहा- वाह क्या विचार है

कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने लगे हैं।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 15 Jan 2022 12:03 PM IST (Updated on: 15 Jan 2022 12:07 PM IST)
Siddharth Kiara: सिद्धार्थ के टॉम क्रूज वाले लुक को देखकर मोहित हुए सोशल मीडिया यूजर, कहा- वाह क्या विचार है
X

Siddharth Malhotra : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के निजी जीवन पर उनके लव लाइफ का अच्छा असर पड़ा है। अभिनेता जबसे कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ रिलेशनशिप में आए हैं, वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं। सिद्धार्थ पहले सोशल मीडिया पर उतना ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थें। लेकिन आजकल वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज़ शेयर करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का सोशल मीडिया हैंडल अब उनके तस्वीरों से भरा पड़ा रहता है। सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है। जिसके बारे में सभी खूब बात कर रहे हैं।

डेनिम शर्ट में खूब फब रहे हैं सिद्धार्थ

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा उनके ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए फोटो में वो बिल्कुल टॉम क्रूज की तरह दिख रहे हैं। तस्वीर में सिद्धार्थ को डेनिम शर्ट पहने देखा जा सकता है। वहीं डेनिम शर्ट के अंदर उन्होंने सफेद रंग का टी - शर्ट पहन रखा है। फोटो में सिद्धार्थ के बाल बिखरे हुए हैं। उनके चेहरे पर हल्की धूप आ रही है। जो उनके लुक को और बेहतर बना रही है। साथ ही सिद्धार्थ ने अपने चेहरे पर हाथ रखा हुआ है। जैसी की वो कुछ सोच रहे हों। लेकिन नहीं, उन्होंने इस स्टाइल में पोज दिया है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने एक कैप्शन दिया है।

सिद्धार्थ के आकर्षक विचार को पढ़ें

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, " माई हम्म्म पोज।" इस फोटो के माध्यम से अभिनेता ने बताया है कि वो जब किसी की बातों पर हम्म कहते हैं,तो उनका एक्सप्रेशन कै सा होता है। इसी के साथ उन्होंने एक प्रेरणादायक विचार साझा किया है। सिद्धार्थ ने कैप्शन में आगे लिखा," चेंज योर थिंकिंग। इट विल चेंज योर लाइफ।" अर्थात अपने विचार या सोच में बदलाव लाएं। यह आपके जीवन को बदल देगा। अभिनेता के इस विचार से ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों में उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं। जिससे प्रेरित होकर उन्होंने यह विचार अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story