TRENDING TAGS :
न्यूड हुए बाजीराव की मस्तानी के EX-ब्वॉयफ्रेंड, फोटो हुई VIRAL
मुंबई: कर्ज में डूबे मशहूर शराब व्यापारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के बेटे ने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटो पोस्ट की है। ये फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसके कुछ समय बाद ये सोशल मीडिया में वायरल हो गईं।
कैसी है ये फोटो
-अपने अकाउंट में शेयर की गई एक फोटो में सिद्धार्थ ने सामने से अपना चेहरा दिखाया है।
-उनका न्यूड बैक शीशे के रिफ्लेक्शन में दिखाई दे रहा है।
-इससे पहले कि सिद्धार्थ अपनी इस फोटो को डिलीट करते।
-उससे पहले ही सोशल मीडिया में यूजर्स ने इनकी फोटो को वायरल कर दिया।
-सिद्धार्थ माल्या ने अपनी फोटो को शेयर करने के साथ यह भी लिखा था कि मुझे पॉजिटिविटी देने वालों को आई लव यू और निगेटिविटी देने वाले मेरा .... किस करें।
यह भी पढ़ें...‘भाबी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी कॉलेज फ्रेंड से कर रही हैं शादी
पहले भी रह चुके हैं फोटोज के चलते सुर्खियों में
-सिद्धार्थ माल्या अपनी फोटोज के चलते अक्सर मीडिया में चर्चा में बने रहते हैं।
-कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी दादी के साथ टकीला पार्टी करते हुए फोटो शेयर की थी।
-जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही थी।
-इसके अलावा उसके पहले वे कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल और एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ फोटो शेयर करने को लेकर चर्चा में आए थे।
जानिए कौन हैं सिद्धार्थ माल्या
-सिद्धार्थ माल्या जाने माने शराब व्यापारी के बेटे हैं।
-विजय माल्या की 2 शादी हुई हैं।
-उनकी पहली पत्नी का नाम समीरा माल्या है, जो उस समय एयर इंडिया एयरलाइन्स में एयर होस्टेस थीं।
यह भी पढ़ें...लूलिया को मिल गया प्रेम रतन धन, दिसंबर मेंं बन सकती हैं दुल्हन
अपने पापा विजय माल्या के साथ सिद्धार्थ माल्या
-सिद्धार्थ माल्या समीरा और विजय माल्या की ही संतान हैं।
-सिद्धार्थ का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था।
-वे क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं।