×

रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले वरुण अग्रवाल की किताब पर बनेगी फिल्म

suman
Published on: 16 May 2017 9:57 AM IST
रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले वरुण अग्रवाल की किताब पर बनेगी फिल्म
X

मुंबई: 'दंगल' फिल्म के निर्देशक नीतेश तिवारी साल 2012 में सबसे ज्यादा बिकी वरुण अग्रवाल की किताब 'हाउ आई ब्रेव्ड अनु आंटी एंड को-फाउंडेड अ मिलियन डॉलर कंपनी' को पर्दे पर लाने के काम में जुट गए हैं। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने बैनर आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स के तले संयुक्त रूप से पेश करेंगे।

रॉय कपूर फिल्म्स के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम नीतेश के साथ वरुण की अविश्वसनीय रूप से प्रासंगिक और मजेदार किताब को फिल्म के रूप में पर्दे पर उतारने में सहयोग के लिए उत्साहित हैं।'

आगे...

उन्होंने कहा, 'यह फिल्म आधुनिक भारत में प्रगति के सामने आ रही चुनौतियों पर प्रकाश डालती है। यह दिखाती है कि मेडिकल, एमबीए और इंजिनीयरिंग डिग्री धारकों की टोली अपने स्टार्टअप के साथ किस तरह चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।'

वरुण अग्रवाल की किताब बेंगलुरु की एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें युवा पीढ़ी अपने सपने को पूरा करने के लिए हर कोशिश करते दिखते हैं। लेखक के कही इस बात पर अमल करते दिखते हैं कि 'छलांग लगाओ और फिर सोचो।'

आगे...

इस फिल्म में युवा पीढ़ी के चोटी के कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। प्रमुख किरदार निभाने के लिए उपयुक्त कलाकारों की तलाश जारी है।

इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स 'सारे जहां से अच्छा' भी पेश करने वाले हैं। यह भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जीवनी पर आधारित है। इसमें आमिर खान प्रमुख भूमिका में होंगे।

सौजन्य :आईएएनएस



suman

suman

Next Story