×

सिद्धार्थ और आलिया भट्ट के ब्रेकअप की वजह हैं श्रद्धा कपूर, जानिए सच?

shalini
Published on: 16 Jun 2016 4:01 PM IST
सिद्धार्थ और आलिया भट्ट के ब्रेकअप की वजह हैं श्रद्धा कपूर, जानिए सच?
X

मुंबई: साल 2016 मानो बॉलीवुड में जोड़ियों को ब्रेकअप का मना रहा है। जनवरी से नए साल से लेकर अब तक किसी न किसी जोड़ी के ब्रेकअप की ख़बरें आ ही रहीं हैं। इसी सिलसिले में एक और कपल का नाम जुड़ गया है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्तों में खटास आ गई है। सबसे ख़ास बात यह है कि इन दोनों के बीच की बढ़ती दूरियों का कारण श्रद्धा कपूर मानी जा रही हैं।

जानिए कब बनी श्रद्धा इस कपल की विलेन

-सूत्रों की माने तो काफी टाइम से आलिया और सिद्धार्थ के बीच बातचीत नहीं हो रही है।

-आलिया नहीं चाहती थी कि सिद्धार्थ श्रद्धा के साथ किसी भी फिल्म में काम न करें।

-ख़बरों की मानें तो ‘एक विलेन’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और सिद्धार्थ की नजदीकियां बढ़ गई थी।

-इसी वजह से आलिया ने सिद्धार्थ से मुंह मोड़ लिया।

क्या कहना है आलिया का

-खुद से सिद्धार्थ के बीच बढ़ती दूरियों को लेकर आलिया भट्ट ने कहा था कि मैं सिंगल हूं।

-सिद्धार्थ मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हम आगे भी दोस्‍त बने रहेंगे।

-मैंने कभी सिद्धार्थ से यह नहीं कहा कि वो किसी एक्ट्रेस के साथ काम न करें, मैं तो हमेशा ही कहती हूं कि वो सबके साथ काम करें।

-वे एक सुपरस्‍टार है और वो हमेशा दूसरों को बताते रहते कि हमें क्‍या करना चाहिये और क्या नहीं?

-वहीँ हाल ही में सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो और आलिया जल्द ही ‘आशिकी-3’ में नजर आएंगे।

-लेकिन इस बारे में आलिया का कोई रिएक्शन नहीं आया है।



shalini

shalini

Next Story