×

Sidharth-Janhvi Film: जान्हवी कपूर संग पर्दे पर रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, पढ़ें फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

Sidharth Malhotra New Film: सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय बाद एक रोमांटिक फिल्म में काम करने वाले हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Nov 2024 4:31 PM IST
Sidharth Malhotra New Film
X

Sidharth Malhotra New Film

Sidharth Malhotra-Janhvi Kapoor Romantic Film: बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, अपने काम के जरिए उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा हैंडसम हंक तो हैं ही, साथ ही वह एक कमाल के एक्टर भी हैं। इसी बीच उनकी एक नई फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, जी हां! सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय बाद एक रोमांटिक फिल्म में काम करने वाले हैं। चलिए आगे आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म (Sidharth Malhotra New Film)

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, जिसका नाम "परम सुंदरी" है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म "परम सुंदरी" एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी। बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर नजर आएंगी। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।


परम सुंदरी डायरेक्टर (Sidharth Malhotra Film Director)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म "परम सुंदरी" को लेकर जैसी ही जानकारी सामने आई, फैंस खुशी से झूम उठे है। सिद्धार्थ जान्हवी अभिनीति इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा करेंगे, जो "दसवीं" जैसी फिल्म को निर्देशित कर चुके हैं।


क्या है फिल्म परम सुंदरी की कहानी (Sidharth Malhotra Film Story)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की आने वाली रोमांटिक फिल्म "परम सुंदरी" की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी दो लोगों के प्यार पर आधारित होगी। सिद्धार्थ इस फिल्म में एक बिजनेसमैन का किरदार निभाते दिखाई देंगे, जबकि जान्हवी कपूर एक एक्टर का किरदार निभाएंगी, जो केरल की रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू की जाएगी। वहीं रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story