×

Sidharth Kiara Wedding: आखिर सिद्धार्थ की हुईं कियारा ,प्री-वेडिंग शूट का ये वीडियो देख फैंस हुए खुश

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ कियारा आखिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल अब ऑफिशियल तौर पर मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर चुकें है।

Shweta Srivastava
Published on: 7 Feb 2023 6:21 PM IST
Sidharth Kiara Wedding
X

Sidharth Kiara Wedding (Image Credit-Social Media)

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ कियारा आखिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल अब ऑफिशियल तौर पर मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर चुकें है। जानकारी के मुताबिक अभिथोडी देर पहले ही कियारा और सिद्धार्थ ने फेरे लिए हैं और दोनो का विवाह अब संपन्न हो गया है। वहीँ समारोह के बाद अब रिसेप्शन होगा।

सिद्धार्थ की हुईं कियारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े की अब आधिकारिक तौर पर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी हो गई है। इसके बाद अब रिसेप्शन होगा। सोमवार को हल्दी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। वहीँ अब रिसेप्शन में शामिल होने कई सेलेब्स आने भी शुरू हो गए हैं। एयरपोर्ट से सेलेब्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमे मलाइका अरोडा और कई सितारे शामिल हैं।

बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी जैसलमेर के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने के साथ अपने जीवन का एक नया और रोमांचक अध्याय शुरू करने के लिए तैयार हैं। मेहमानों के पहुंचने के साथ ही शादी का जश्न शुरू हो चुका है और शादी से पहले का जश्न मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हो गया था। पहले ये खबर थी कि ये कपल 6 फरवरी को शादी करेगा , हालांकि, बाद में ये खबर आई कि ये कपल 7 फरवरी यानि आज शादी करेगा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल सिद्धार्थ और कियारा की शादी की शहनाइयां बज रही हैं और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ी आज राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंध गया है। साथ ही कियारा के हांथों में मेहँदी बीते कल लग चुकी थी और दोनों की हल्दी सेरेमनी भी हो गयी थी। जिसका वीडियो सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर से वायरल हुआ था।

जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस लाल रंग में जगमगा उठा था जब सोमवार को इस कपल की संगीत सेरेमनी हुई थी। दोनों मंगलवार को यानि आज लगभग 100-150 मेहमानों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए हैं। सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक और वीडियो भी काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। समारोह के दौरान पंजाबी गाने बजते हुए सुने जा सकते थे।



फिलहाल अभी तक दोनों की शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन आप हमारे साथ जुड़े रहिये न्यूज़ट्रैक पर सबसे पहले कपल की शादी की तस्वीरें हम आपतक पहुचायेंगे।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story