×

Sidharth Kiara Wedding: शादी को सीक्रेट बनाए रखने के लिए सिड-कियारा ने लिया यह बड़ा फैसला

Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding: बॉलीवुड सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी में भी नो फोन पॉलिसी होगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Feb 2023 10:00 AM IST
Kiara Advani Sidharth Malhotra wedding date
X

Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding (Image: Social Media)

Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding: बॉलीवुड सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani wedding) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसको लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं। हालांकि अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है. सिड-कियारा सात फेरे लेने जा रहे हैं। दोनों ही स्टार्स को एयरपोर्ट पर ही स्पॉट किया गया। वहीं अपनी शादी को सिक्रेट रखने के लिए इस कपल ने एक बड़ा फैसला लिया है।

सिद्धार्थ कियारा ने शादी को लेकर उठाया यह कदम

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी शादी को सीक्रेट बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है।


बता दें 6 फरवरी को दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेसे में शादी के बंधन में बंधेगे। बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरह इन दोनों की शादी में भी नो फोन पॉलिसी होगा। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों ने ऑर्गनाइजर्स से इस नियम को फॉलो करने को कहा है। साथ ही होटल के स्टाफ मेंबर्स और मेहमानों से इस नियम का पालन करने को कहा गया है और दोनों ने रिक्वेस्ट की है कि कोई भी उनकी शादी की तस्वीरें या वीडियोज कहीं भी शेयर ना करें।

6 फरवरी को लेंगे सात फेरे

बता दें सिद्धार्थ और कियारा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसे लेकर अक्सर ही दोनों के शादी करने के कयास लगते रहे हैं। अब आखिरकार दोनों ही स्टार्स एक दूजे संग शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी अपने परिवार और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अपनी शादी को लेकर राजस्थान पहुंच चुकी हैं, उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल शादी में कियारा मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन लंहगा पहनने वाली हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी फैमिली को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस शादी में कई बॉलिवुड स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। फैंस को भी इन दोनों ही स्टार को शादी के बंधन में बंधने का बेसब्री से इंतजार है।





Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story