×

शेरशाह के बाद इस एक्टर ने करण जौहर की साइन की एक और फिल्म

Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मलहोत्रा की नई फिल्म शेरशाह आ रही है, इसकों अगले माह में आने की संभावना है।

Riya Gupta
Written By Riya GuptaPublished By Deepak Raj
Published on: 6 July 2021 7:27 PM IST (Updated on: 6 July 2021 7:32 PM IST)
सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ करन जौहर की फाइल फोटो
X
सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ करन जौहर की फाइल फोटो

Sidharth Malhotra: एक के बाद एक हिट फिल्म देने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को मानों फिल्म की बाढ़ सी आ गई है। बॅालीवु़ड के इस एक्टर की लगातार तीन फिल्म आ रही है जो की कुछ ही महिनों में रिलिज हो जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह बिलकुल रिलीज को तैयार है वहीं उनकी दो अन्य फिल्में मिशन मजनू और थैंक गॅाड की भी शूटिंग पूरी हो गई है और यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरो में आएगी। उसके बाद ही करन जौहर की फिल्म की शूटिंग होगी। बताई जा रही है की ये फिल्म 2022 में रिलिज होगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे एक्शन फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर के साथ एक और फिल्म साइन की है। यह एक रोमांटिक और एक्शन फुल मूवी है। सिद्धार्थ एक्शन फिल्म करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अच्छे ऑफर के साथ इस फिल्म को साइन कर दिया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 january 1985 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला किया था। लिहाजा अब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा चेहरा बन गए है। 2017 के बाद से अभी तक सिद्धार्थ 4 मूवी कर चुके है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story