×

सिद्धार्थ टाइटलर के लिए रैम्प पर वॉक करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए क्या है कहना?

By
Published on: 2 Sept 2017 3:00 PM IST
सिद्धार्थ टाइटलर के लिए रैम्प पर वॉक करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए क्या है कहना?
X

नई दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शनिवार को राजधानी में सिद्धार्थ टाइटलर के फ्लैगशिप स्टोर के लांच पर शोजस्टॉपर के रूप में दिखेंगे। टाइटलर कुतुब बोलेवार्ड में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोल रहे हैं, जहां वह अपने कोचर 2018 का संग्रह पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ ‘जुड़वां 2’ का ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’, वरुण लगा रहे मदद की गुहार

इस शो में लगभग 65 से 80 कपड़े और पुरुषों व महिलाओं के शाम के पहनावों का मिश्रण शामिल है।

बयान के मुताबिक, फैशन शो के लिए सिद्धार्थ शोजस्टॉपर के रूप में दिखेंगे।

उन्होंने कहा, "कोचर 2018 कलेक्शन मेरे दिल के करीब है और यह लग्जरी की सच्ची प्रकृति को दर्शाता है और सुंदरता का पर्याय है।"

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर चहका सबसे बड़़ा खिलाड़ी, Coming Soon से फैंस में मची खलबली

उन्होंने कहा, "इस सीजन में हमारे डिजाइनों को इस तरह से शामिल किया गया है, जो भारतीय लुक को दर्शाती हैं और समकालीन मोड़ जैसी हैं। हम शो में शोजस्टॉपर के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मेरा मानना है कि सिद्धार्थ मेरे कपड़ों के लिए पूर्ण औचित्य प्रदान करने में सक्षम होंगे।"

यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया को नहीं पसंद आई लखनऊ की ‘एक बात’, तो यूं जताए जज्बात

-आईएएनएस



Next Story