×

VIDEO: सिद्धार्थ ने जारी की 'द हाउस नेक्स्ट डोर' की पहली झलक, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

By
Published on: 4 Oct 2017 2:06 PM IST
VIDEO: सिद्धार्थ ने जारी की द हाउस नेक्स्ट डोर की पहली झलक, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X

मुंबई: सिद्धार्थ ने मंगलवार को अपनी आगामी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'द हाउस नेक्स्ट डोर' की पहली झलक जारी की, जिसमें वह अपनी सह-कलाकार एंड्रिया जेरेमियाह के साथ बेहद गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं। मिलिंद राऊ द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल में 'अवल' और तेलुगू में 'गृहम' शीर्षक के साथ जारी होगी।

सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, "जल्द आ रही है, 'द हाउस नेक्स्ट डोर'। पेश है हमारी पहली झलक।"

'रंग दे बसंती' के अभिनेता को इससे पहले हिंदी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' (2013) में देखा गया था।

वायकॉम 18 मोशन पिक्च र्स और इताकी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'द हाउस नेक्स्ट डोर' 3 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें अतुल कुलकर्णी भी प्रमुख भूमिका में हैं।



-आईएएनएस



Next Story