×

Sidhu Moosewala Video: मूसेवाला के हत्यारे की इमेज सीसीटीवी में कैद, हरियाणा से जुड़ रहे तार

Sidhu Moose Wala Murder CCTV Video: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो कि हत्यारों तक पहुंचाने में मददगार हो सकता है।

Krishna Chaudhary
Published on: 3 Jun 2022 8:07 PM IST (Updated on: 3 Jun 2022 8:34 PM IST)
X

Sidhu Moosewala Video

Sidhu Moosewala CCTV Video: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारने वाले शूटर अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उन्हें दबोचने के लिए कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथों एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जो हत्यारों तक पहुंचने में उसके लिए अहम सीढ़ी साबित हो सकती है। दरअसल, हत्यारों ने जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के लिए किया था, वह हरियाणा के फतेहाबाद में सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) में कैद हुई है। पुलिस को हाथ लगे सीसीटीवी की एक नई फुटेज में उक्त बोलेरो पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए रूकती है। गाड़ी से जो दो युवक नीचे उतरते हैं, वे सोनीपत के कुख्यात बदमाश पर्वत फौजी और जांटी गैंगस्टर बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इनकी तलाश में जूट गई है।

हत्याकांड में हरियाणा के बदमाशों का रोल

मूसेवाला की हत्या के लिए जो बोलेरो इस्तेमाल में लाई गई थी, वह 25 मई को फतेहाबाद में देखी गई थी। माना जा रहा है कि मूसेवाला को मारने के लिए हत्यारे यहीं से बोलेरो में सवार होकर गए थे। बोलेरो से जुड़ी यह सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस हत्याकांड में हरियाणा के बदमाशों का रोल बढ़ता जा रहा है।

पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, इस गाड़ी से जो युवक गाड़ी की ड्राइविंग सीट से उतरता है, वह जाटी का गैंगस्टर बताया जा रहा है। एक अन्य युवक जो नीचे उतरता है, उसकी पहचान सोनीपत के खरखौदा के पर्वत फौजी के तौर पर की जा रही है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या 29 मई को कर दी गई थी।

मूसेवाला हत्याकांड केस में बोलेरो का अहम रोल

फतेहाबाद और पंजाब से जिस बोलेरो गाड़ी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसका मूसेवाला हत्याकांड में अहम रोल है। कहा जा रहा है कि इस गाड़ी में सवार बदमाशों ने ही पंजाबी सिंगर की रेकी की थी और मौका मिलते ही बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story