×

Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम हुआ रिवील!

Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं सिंगर के छोटे भाई का नाम क्या है?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 17 March 2024 10:50 AM IST (Updated on: 17 March 2024 11:50 AM IST)
Sidhu Moosewala Brother
X

Sidhu Moosewala Brother (Image Credit: Social Media)

Sidhu Moosewala Brother: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के निधन के बाद उनके माता-पिता बिल्कुल अकेले हो गए थे। जाहिर है सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। उनके जाने के बाद परिवार के वारिस का नामो-निशान खत्म हो गया। ऐसे में सिंगर के माता-पिता ने आईवीएफ तकनीक की मदद से एक बार फिर अपने जीवन में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। जी हां...सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर (Sidhu Moosewala Mother Charan Kaur) ने आईवीएफ की मदद से एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली झलक (Sidhu Moosewala Brother)

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी प्रशंसकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।'' तस्वीर में बलकौर सिंह अपने बच्चे की पहली झलक दिखाते नजर आ रहे हैं। वो उसे गोद में लेकर बैठे हैं और साथ में सिद्धू की तस्वीर भी है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।


क्या रखा जाएगा सिद्धू मूसेवाला के भाई का नाम? (sidhu moosewala brother Name)

इस खबर के सामने आने के बाद कुछ फैंस का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर वापस आ गए हैं। सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों का कहना है कि उनके छोटे भाई का नाम उनके नाम पर ही रखना चाहिए। जहां कोई कमेंट कर रहा है कि ''सिद्धू मूसेवाला वापस आए हैं, वरना तो लड़की भी हो सकती थी।'' तो कोई लिख रहा है- ''इसका नाम सिद्धू मूसेवाला के नाम पर रखना चाहिए। क्योंकि वो ही वापस आए हैं।'' खैर, अभी तक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने छोटे बेटे का नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन यकीनन वह जल्द भी फैंस के साथ अपने छोटे बेटे का नाम शेयर करेंगे।


गोली मारकर हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Death)

लोकप्रिय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का निधन साल 2022 में हुआ था। 29 मई 2022 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे। हत्याकांड कितना भयावह था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे। यानी हत्यारे किसी भी कीमत पर मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे।





Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story