Sikandar Collecton Day 5: सिंकदर की कमाई में आई भारी गिरावट पाँचवे दिन किया इतना कलेक्शन

Sikandar Box Office Collection Day 5: सलमान खान की फिल्म सिंकदर ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कितना कलेक्शन किया है

Shikha Tiwari
Published on: 3 April 2025 5:07 PM IST
Sikandar Box Office Collection Day 5
X

Sikandar Collection Day 5 (Image Credit- Social Media)

Sikandar Collection Day 5: सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और अंजिनी धवन सहित कई कलाकार शामिल है। गजनी जोकि 2008 के लिए जाने-जाने वाले एआर मुरूगादॉस ने फिल्म का निर्देशन किया है जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे अपने बैगर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित किया है। यह फिल्म रविवार 30 मार्च 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बुधवार को अग्रिम बुकिंग अच्छी रही और पहले दिन राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म की 1,43,000 टिकटें बिकीं, जो उम्मीद से कम थी। चलिए जानते हैं सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर ने बॉक्स ऑफिस पर पाँचवे दिन कितनी कमाई की है।

सिंकदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 (Sikandar Box Office Collection Day 5)-

सलमान खान की रिलीज हुई फिल्म सिंकदर को खराब रिव्यू और बहुत-ही मिश्रित वर्ड ऑफ माउथ के कारण नुकसान उठाना पड़ा। Salman Khan के पारंपरिक रूप से मजबूत बाजारों में फिल्म को नुकसान उठना पड़ा और यहाँ तक कि पश्चिमी और मध्य भारत की अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही। फिल्म पूरे दिन बढ़ने में विफल रही और पहले दिन 30.06 करोड़ से भी कम कमाई कर पाई। यह उम्मीदों से कम है और यह छावा और टाइगर 3 जैसी फिल्मों को पछाड़ने में विफल रही। फिल्म ने पहले दिन विदेशों में 17.90 करोड़ की कमाई की और पहले दिन दुनियाभर में 54 करोड़ की कमाई की है।

पिछले कुछ वर्षों में बॉक्स ऑफिस में बदलाव आया है और अब बड़ी फिल्मों से पहले दिन 50 या 60 करोड़ रूपए की कमाई की उम्मीद की जाती है। फिल्म को अगले दो दिनों में बड़ी उछाल की जरूरत थी, लेकिन फिल्म ने बड़ी गिरावट दर्ज की। ईद की छुट्टियों के बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन 33.36 करोड़ की कमाई की जो मुश्किल से 10 प्रतिशत की वृद्धि थी। हालात और खराब हो गए क्योंकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और 23.01 करोड़ की कमाई हुई, जबकि चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और 11.73 करोड़ रूपए की कमाई हुई।

तो वहीं फिल्म ने पाँचवें दिन यानि गुरूवार पर बॉक्स ऑफिस पर अबतक 6 करोड़ रूपए (Sikandar Collection Day 5) तक की कमाई की है। तो वहीं फिल्म ने 150 करोड़ रूपए का आकड़ा पार कर लिया है। आने वाले दिनों में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story