TRENDING TAGS :
Sikander Budget: सलमान खान की फिल्म सिकंदर एक भारी भरकम बजट वाली फिल्म
Sikandar Movie Budget: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिंकदर का ईंद के अवसर पर साजिद नाडियावाला ने एनाउंसमेंट कर दिया है, चलिए जानते है इस फिल्म के बजट के बारे में
Sikandar Movie Budget: ईंद का त्यौहार हो और सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस को ईंदी ना दे ऐसा हो ही नहीं सकता है। सलमान खान व साजिद नाडियावाला की नई फिल्म के टाइटल का आज अनाउंसमेंट हो गया है। सलमान खान (Sikandar Salman Khan) की इस नई फिल्म का नाम Sikandar होगा। कल ही साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) ने ये अनाउंसमेंट किया था कि वो सलमान खान की नई फिल्म का अनाउंसमेंट करेंगे। लोगो को लगा कि सलमान खान (Salman Khan Sikandar) की इस नई Kick 2 होगी। क्योकि बहुत दिनों से खबरे आ रही थी कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किक का सीक्वल बनने जा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ साजिद नाडियावाला ने सलमान खान के साथ नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया है और इस फिल्म का टाइटल है Sikandar इसके साथ ही साजिद ने बताया की सलमान खान की फिल्म कब रिलीज होगी। चलिए जानते है सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदरा (Sikandar Movie Salman Khan) के बारे में
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट ( Sikandar Budget)-
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिंकदर जिसके बारे में ईंद के अवसर पर साजिद नाडियावाला ने अनाउंसमेंट कर दिया है। और सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को जबसे पता चला कि अब सलमान खान (Salman Khan) टाइगर के बाद सिंकदर (Sikandar Movie) बनकर सिनेमाघरों में आने वाले है। तबसे वो काफी ज्यादा खुश है। आपको बता दे कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर एक भारी भरकम बजट वाली फिल्म बताई जा रही है। खबरो कि माने तो सलमान खान की फिल्म सिकंदर(Sikandar Movie) का कुल बजट 400 करोड़ (Sikandar Movie Budget) तक है।
सलमान खान फिल्म सिकंदर रिलीज डेट (Sikandar Release Date)-
Salman Khan की अपकमिंग फिल्म Sikandar जो कि साजिद नाडियापवाला(Sajid Nadiadwala) के साथ होगी। इस फिल्म (Sikandar) का आज टाइटल व पोस्टर जारी कर दिया गया है। 2024 में पहली बार हुआ है जब सलमान खान (Salman Khan New Movie) की कोई भी फिल्म ईंद के अवसर पर रिलीज नहीं हुई है। लेकिन सलमान खान ने ईंद के अवसर पर अपने फैंस को ईदी देते हुए अगले साल ईंद पर आने वाली अपनी फिल्म Sikandar का अनॉउसंमेंट कर दिया है। बता दे कि सलमान खान (Salman Khan) की सिंकदरा अगले साल यानि 2025 ईंद (Sikandar Release Date) के अवसर पर रिलीज होगी।
सिंकरदर मूवी कास्ट (Sikandar Movie Cast)-
साजिद नाडियावाला की फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) मुख्य किरदार में होंगे। इनके अलावा कौन-कौन से स्टार (Cast Of Sikandar) नजर आएंगे अभी इसके बारे में अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। सलमान खान की फिल्म Sikandar AR Murugadoss द्वारा रिप्रेजेंट किया जाएगा।